FeatureIPL

ये है आईपीएल 2022 की अब तक की हिट प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को हुई थी और तब से लेकर अब तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। कई खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वहीं कुछ ने निराश किया है। इस सीजन में युवा खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।

Advertisement

तो आज हम आपको इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे है।

ओपनर्स: केएल राहुल और जोस बटलर

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान सीजन दर सीजन बल्ले से रन बनाते हुए आ रहे है। इस सीजन में भी वो बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 141.71 के स्ट्राइक रेट के साथ 265 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला है।

Advertisement

वहीं जोस बटलर की बात की जाये तो वो राजस्थान के लिए लगातार रन बना रहे है। अभी तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए उन्होंने ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमा रखा है। उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 161.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 491 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले है।

मिडिल आर्डर: तिलक वर्मा , शिमरोन हेटमायर, दिनेश कार्तिक

मुंबई इंडियंस भले ही इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है लेकिन इनकी टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तिलक ने अपने पहले आईपीएल इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और 140.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाये है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

राजस्थान रॉयल्स के मिडिल आर्डर के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर टीम को संतुलन प्रदान कर रहे है। उनके टीम में होने से राजस्थान को मजबूती मिली है। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अभी तक 7 मैच खेले है और 179.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 224 रन बनाये है। इस दौरान वो 1 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

वहीं आरसीबी के दिनेश कार्तिक टीम के लिए फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभा रहे है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेले है और 200.00 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 210 रन बनाये है।

ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के कपतान तीनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस सीजन में उनकी टीम अभी तक टॉप पर बनी हुई है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 136.57 के स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाये है। इस दौरान हार्दिक ने 3 अर्धशतक लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.57 के इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के शाहबाज को इस सीजन में ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 139.06 के स्ट्राइक रेट के साथ 178 रन बनाये है। उनका हाईएस्ट स्कोर 45 रन रहा है। वहीं उन्होंने इस सीजन में 12 ओवर गेंदबाजी की है लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाबी हासिल नहीं की है। हालांकि वो टीम को विकेट निकालकर दे सकते हैं।

Advertisement

गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, टी नटराजन और आवेश खान

राजस्थान के स्पिनर चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक सहित 5 विकेट लिए थे। वहीं इस सीजन में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर काबिज है। उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेले है और 7.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया था। उन्होंने टीम के इस फैसले को सही साबित करके भी दिखाया है। वो हर मैच में विकेट ले रहे है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है और 8.07 के इकॉनमी रेट की मदद से 15 विकेट लिए है। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में दूसरे स्थान पर है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आवेश खान ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में खेले 7 मैचों में 8.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button