भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 के अपने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध बड़ी जीत दर्ज की है। तीन मैचों में यह टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों से हराया था। जबकि, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, आज न्यूजीलैंड के हैमिल्टन में खेले गए तीसरे लीग मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 155 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना तथा मिडिल आर्डर की तेज तर्रार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के शतक ने अहम भूमिका निभाई है।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहाँ स्मृति मंधाना की 123 रनों की पारी और हरमनप्रीत कौर के 109 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के सामने 318 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था।
रनों का दवाब नहीं झेल पायी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
रनों के पहाड़ के आगे किसी भी टीम का दवाब में आना तय था। हालांकि, कैरिबियाई ओपनर डियांड्रा डॉटिन ने 62 और हेली मैथ्यूज ने 43 रनों की पारी के साथ वेस्टइंडीज को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की थी। हालांकि, शुरुआती जोड़ी टूटने के बाद वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम कभी भी मैच में वापस आती हुई नहीं दिखाई दी।
भारतीय टीम की तेज तर्रार गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का हाल ये रहा कि ओपनर्स के अलावा कोई भी प्लेयर 20 रनों के आंकड़े को पार नहीं कर सका। यहां तक कि 7 प्लेयर ऐसे थे जो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके थे।
आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2022 के तीसरे मैच में टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बाद फैंस ने ट्विटर पर शानदार प्रतिक्रिया दी है। आइये देखते हैं कुछ शानदार ट्वीट्स:::
Wow, jersey no 18 and 7 in men’s cricket ne bahut paseene chudaaye thhey bowlers ke , aur aaj @ImHarmanpreet and @mandhana_smriti ne kammaal kar diya. Brilliant win @BCCIWomen #INDvWI pic.twitter.com/2lCxkXNWDj
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 12, 2022
आज तो मन को हरन वाला प्रदर्शन किया इंडियन वोमेन्स ने
Icc world cup मे वेस्टइंडीज को 155रन से हराया
Brilliant team india #ICCWomensWorldCup2022#INDvWI @M_Raj03 @mandhana_smriti @ImHarmanpreet— Gajendra Vyas (@Gajendra6378) March 12, 2022
वेस्टइंडीज पर भारतीय महिला टीम को शानदार जीत पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं ।
इस बार वर्ल्ड कप हमारा हैं #IndvsWI#CWC22 @mandhana_smriti @ImHarmanpreet pic.twitter.com/LwwvSZh1IQ— Ankit Sahu (@Ankit_sahu_inc) March 12, 2022
भारतीय महिला टीम ने विश्व कप में वेस्टइंडीज को 1:23 बजे हरा के पवेलियन की तरफ 123 कर दिया।
💪💪💪💪#ICCWomensWorldCup2022 #IndianWomanTeam— vishal dwivedi (@vishaldwivedi10) March 12, 2022
#INDvWI meanwhile BCCI pic.twitter.com/WkI6E307EO
— Rohit hariomm.. (@Rohitjaiswal064) March 12, 2022
धीरे-धीरे बढ़े चलो💪🤗#INDvWI #WC2022 #SmritiMandhana #HarmanpreetKaur pic.twitter.com/KA6pn0TmYr
— Deeksha Chaudhary (@Deeksha70338411) March 12, 2022
भारत के शेर और शेरनी देख लो दुनिया वालो #INDvWI #SmritiMandhana #Smriti #womenpower pic.twitter.com/kM7YmZdLZX
— Anurag Nahta (@anuragnahta) March 12, 2022