IPLNews

IPL 2022: केएल राहुल ने सचिन, सहवाग सहित कई दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं केएल राहुल

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2022 का 26वां मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस सीजन में अपना पहला शतक लगाया तो वहीं में आईपीएल का अपना तीसरा शतक जड़ दिया।

Advertisement

राहुल ने अपनी पारी के दौरान 60 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के भी लगाए। इस पारी के दौरान उनका का स्ट्राइक रेट 171.67 का रहा। उनकी इस पारी की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 29 गेंदो पर 38 और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 13 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। राहुल ने अपनी इस शतकीय पारी के दरमियान कई रिकॉर्ड बनाए।

Advertisement

केएल राहुल ने अपने 100वें मैच को बनाया यादगार

यह मैच राहुल का आईपीएल का 100वां मैच था जिसे उन्होंने शतक लगाकर यादगार बनाया। अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले राहुल आईपीएल के पहले बल्लेबाज हैं।

राहुल ने बतौर कप्तान दो या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अनुभवी बल्लेबाज कोहली ने बतौर कप्तान पांच शतक लगाए हैं। कप्तान के तौर पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑसट्रेलियाई खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के नाम एक-एक शतक है।

राहुल आईपीएल के आईपीएल के 15वें सीजन का दूसरा शतक लगाया। इनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही शतक लगाया था।

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में केएल राहुल ने संजू सैमसन और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली। तीनों खिलाड़ियों के नाम अब तीन-तीन शतक हो गए हैं ।

राहुल से ज्यादा शतक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल, भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने लगाया है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button