टी 20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद जहां न्यूजीलैंड की पूरी टीम डग आउट में जश्न मन रही थी, वहीं एक शख्स ऐसा था जो अपनी जगह पर चुपचाप बैठा था और वो कोई और नहीं, मैच के बेहतरीन परफ़ॉर्मर जिमी नीशम थे.
जिमी नीशम मैच में उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 57 रनों की जरुरत थी. एक ऐसी पिच पर, जहां न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाजों को खुल कर रन बनाने में परेशानी हो रही थी, नीशम ने आते ही ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाए और 11 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह आसान कर दी.
मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद तक अपनी जगह से नहीं हिले जिमी नीशम
नीशम मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद तक डग आउट में अकेले ही बैठे रहे, जबकि न्यूजीलैंड के बाकी सारे खिलाड़ी वहां से जा चुके थे. नीशम दरअसल न्यूजीलैंड की उस एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे जो इंग्लैंड से 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में बाउंड्री काउंट के आधार पर हार गई थी और उस हार को स्वीकार करना ना सिर्फ न्यूजीलैंड के फैंस के लिए, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए भी काफी मुश्किल था.
कल रात नीशम ने मैच के कई घंटे बाद ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने सेमीफइनल मैच जीतने का जश्न इसलिए नहीं मनाया क्योंकि न्यूजीलैंड का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, जश्न मानाने का कोई मतलब नहीं है.
Job finished? I don’t think so. https://t.co/uBCLLUuf6B
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) November 10, 2021
Advertisement
न्यूजीलैंड की टीम को इस टी 20 विश्व कप जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक नहीं माना जा रहा था, पर कीवियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. न्यूजीलैंड फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान के सामने अंडर डॉग ही रहेगी, पर जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने अब तक किया है, ऐसा कोई कारण नहीं कि वो विश्व कप फाइनल नहीं जीत सकते.