CricketNews

जिमी नीशम ने बताया उन्होंने क्यों नहीं मनाया इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत का जश्न

जिमी नीशम ने मैच में खेली थी 11 गेंदों पर 27 रनों की मैच जिताऊ पारी

टी 20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद जहां न्यूजीलैंड की पूरी टीम डग आउट में जश्न मन रही थी, वहीं एक शख्स ऐसा था जो अपनी जगह पर चुपचाप बैठा था और वो कोई और नहीं, मैच के बेहतरीन परफ़ॉर्मर जिमी नीशम थे.

Advertisement

जिमी नीशम मैच में उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में 57 रनों की जरुरत थी. एक ऐसी पिच पर, जहां न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाजों को खुल कर रन बनाने में परेशानी हो रही थी, नीशम ने आते ही ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाए और 11 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के लिए आगे की राह आसान कर दी.

मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद तक अपनी जगह से नहीं हिले जिमी नीशम

नीशम मैच खत्म होने के आधे घंटे बाद तक डग आउट में अकेले ही बैठे रहे, जबकि न्यूजीलैंड के बाकी सारे खिलाड़ी वहां से जा चुके थे. नीशम दरअसल न्यूजीलैंड की उस एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे जो इंग्लैंड से 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में बाउंड्री काउंट के आधार पर हार गई थी और उस हार को स्वीकार करना ना सिर्फ न्यूजीलैंड के फैंस के लिए, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए भी काफी मुश्किल था.

Advertisement

कल रात नीशम ने मैच के कई घंटे बाद ट्वीट किया और लिखा कि उन्होंने सेमीफइनल मैच जीतने का जश्न इसलिए नहीं मनाया क्योंकि न्यूजीलैंड का लक्ष्य अभी पूरा नहीं हुआ है और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं हो जाता, जश्न मानाने का कोई मतलब नहीं है.

न्यूजीलैंड की टीम को इस टी 20 विश्व कप जीतने के प्रमुख दावेदारों में से एक नहीं माना जा रहा था, पर कीवियों ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. न्यूजीलैंड फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान के सामने अंडर डॉग ही रहेगी, पर जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने अब तक किया है, ऐसा कोई कारण नहीं कि वो विश्व कप फाइनल नहीं जीत सकते.

Advertisement

Related Articles

Back to top button