
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root ) इंटरनेशनल क्रिकेट में अन्य दो प्रारूपों की तुलना में टेस्ट क्रिकेट में एक्टिवली खेल रहे हैं। जो रुट ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। दूसरी ओर, उनका आखिरी वनडे मैच 24 जुलाई, 2022 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।
उन्हें आखिरी बार दिसंबर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। जो रूट उस टीम का हिस्सा थे जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 3-0 से वाइटवॉश किया था। इस प्रकार, इंग्लैंड पाकिस्तान में पाकिस्तान पर एक ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज पूरी करने वाली पहली टीम बन गई।
जो रूट मानते हैं बेन स्टोक्स को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने TOI से बात करते हुए बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया। बेन स्टोक्स को 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल 2023 की नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए है।
स्टोक्स मैच विनर हैं और सीएसके को निश्चित रूप से आगामी सीजन में उनकी सेवाओं से फायदा होगा। स्टोक्स के पास खेल के छोटे एडिशन में खेलने का अच्छा अनुभव है जिसमें उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल में 585 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 43 मैचों में 920 रन बनाए है।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.5 का रहा है। वहीं उन्होंने इस लीग में दो शतक और दो अर्द्धशतक भी लगाए है। वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी में जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा और यह भी पहली बार होगा कि वो भारत की प्रमुख टी20 प्रतियोगिता में खेलते हुए दिखाई देंगे।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल के पहले एडिशन का खिताब जीता था। रॉयल्स ने आईपीएल 2022 सीजन के फाइनल में भी जगह बनाई थी लेकिन फाइनल मुकाबले में वो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस से हार गए थे। वहीं रुट के बयान पर ट्वीटर पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:
Csk is blessed to have both Jadeja and Ben stokes https://t.co/qYtdc9X7mb
— Mridul krishna 🦁 (@mridulkrishna77) January 26, 2023
Her is the best Test All rounder currently.
He was the best in ODI and T20 before the break. 2019 WC inning and many more. But right now he needs more time in T20 cricket to flourish. Hope IPL will make a big impacts in his T20 career— Sports.world (@moiz_sports) January 26, 2023
Ben stokes is the best cricketer in the world right now. Proved it at the biggest stage, both ODI and T20 world cup win wouldn't be possible without him. Those who perform in glorified friendlies called bilaterals dont even come close.
— Mountian89 (@mountian89) January 26, 2023
Ben stokes after his retirement will be considered as the greatest all rounder in modern generation
— Raghu nath (@Raghuna29298422) January 26, 2023
His assessment is spot on.. Big Ben is the best all rounder & key match winner
— Debapratim Basak (Debo) (@arya4789) January 26, 2023
Rooty❤️ Stokesy pic.twitter.com/XSTe9UIg2P
— Fahadhasan Mushfiqur (@FahadHa94174463) January 26, 2023
Sir jadeja be like hold my beer.
— Nikhil 🎭 (@nikhil_pandey__) January 26, 2023