विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की जाती हैं। हालांकि इस समय रन मशीन विराट अपनी लय में नहीं है। वह 2020 और 2021 में शतक नहीं बना सके और 2022 में भी कोहली अभी तक शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ की तरफ से पारी का पहला ओवर करने आये दुष्मंथा चमीरा ने पांचवीं गेंद पर अनुज रावत को आउट करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
चमीरा ने इसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली को 0 के स्कोर पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन की राह दिखा दी। इस वजह से कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार कर रहे फैंस निराश हो गए। कोहली के आउट होने के बाद एक मशहूर स्टैटस्टिशन ने बताया कि यह कोहली का लगातार 100वां मैच था जहां कोहली शतक नहीं बना पाए। उन्होंने ये कैलकुलेशन कोहली के टेस्ट, वनडे, टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल मैचों पर विचार करने के बाद की।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “विराट कोहली अब बिना शतक के सभी फोर्मट्स में 100 मैच खेल चुके हैं – 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 इंटरनेशनल और 37 आईपीएल मैच।”
Virat Kohli has now gone 100 matches across all formats without a century – 17 Tests, 21 ODIs, 25 T20Is and 37 IPL games. #IPL2022
— Mazher Arshad (@MazherArshad) April 19, 2022
Advertisement
जल्द खत्म होगा विराट कोहली के शतक का इंतजार
सभी क्रिकेट फैंस जल्द ही कोहली के बल्ले से एक और शतक देखना चाहते हैं। उन्हें शतक का जश्न मनाते हुए दो साल से ज्यादा का समय हो गया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान मिडिल इनिंग में कमेंटेटरों के साथ बात करते हुए, आरसीबी के कोच संजय बांगर ने कहा:
“विराट ने कई सालों से लगातार स्कोर किया है- इस समय वह लो पैच से गुजर रहे है जैसा कि आप कह सकते हैं। मैं इसे इस तरह से देखूंगा- अगर उसे लगभग 7 पारियों में बड़ा स्कोर नहीं मिला है, तो इसमें ज्यादा घबराने वाली बात नहीं है। वो जल्द वापसी कर लेंगे।”