CricketFeature

ये 4 खिलाड़ी भी भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का नहीं मिला मौका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है। इस 50 ओवर प्रारूप में आठ टीमें हिस्सा लेती है। इस समय पाकिस्तान की टीम इस ट्राफी की मौजूदा विजेता है उन्होंने साल 2017 में भारत को हराकर यह खिताब हासिल किया था।

Advertisement

इससे चार साल पहले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इस ट्राफी पर कब्जा जमाया था। धोनी अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करते और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी कोई बदलाव नहीं किया था और पूरे प्रतियोगिता में वही प्लेइंग इलेवन के साथ खेलते दिखाई दिए।

इसके अलावा चार और खिलाड़ी थे जो टीम के साथ तो थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन चार खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्हें धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्राफी खेलने का मौका नहीं मिला।

Advertisement

इरफान पठान

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था। वह साल 2013 में आयोजित चैंपियंस ट्राफी का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। पठान उन 15 सदस्यीय टीम के मेंबर थे।

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा को चैंपियंस ट्राफी के बाद कुछ मैच में भारत के लिए खेलने का मौका जरूर मिला लेकिन उस टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। मिश्रा भी उस प्रतियोगिता में 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अंतिम बार साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था।

विनय कुमार

भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज विनय कुमार भी साल 2017 के चैंपियंस ट्राफी विजेता टीम के हिस्सा थे। इस बाद उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला था। अब वह मुंबई इंडियंस की टीम के लिए स्काउट का काम कर रहे हैं।

Advertisement

मुरली विजय

उस प्रतियोगिता के कप्तान एमएस धोनी ने शिखर धवन और रोहित शर्मा के रूप में एक नए सलामी जोड़ी को उतारा था। और इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया जिसके बाद विजय को कभी टीम में वापसी करने का मौका नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button