आईपीएल 2022 का 57वां मैच दो नयी टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस सीजन में पहले जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तब गुजरात ने लखनऊ को 3 विकेट से हरा दिया था। वैसे दोनों ही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि इस मैच को कौन सी टीम अपने नाम करेगी। वहीं इस मैच में पांड्या ब्रदर्स फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।
इस मैच से पहले, क्रुणाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लकी चार्म की एक तस्वीर पोस्ट की है। ये तस्वीर हार्दिक के बेटे की है। हार्दिक के बेटे ने लखनऊ की जर्सी पहन रखी है, टाइटंस की नहीं। क्रुणाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, “कल के मैच के लिए मेरा लकी चार्म ।”
Got my lucky charm on my side for tomorrow’s game @hardikpandya7 😉 pic.twitter.com/OiDfEMHeHJ
Advertisement— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 9, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स है टॉप पर
क्रुणाल पांड्या की टीम ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय 16 पॉइंट्स और +0.703 के नेट रनरेट के साथ टॉप पर है। वो इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो उन्होंने भी 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और 3 में हार मिली है। हालांकि नेट 0.120 होने के कारण वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।
क्रुणाल पांड्या के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 11 मैच खेले है और 131.90 के स्ट्राइक रेट की मदद से 153 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 6.64 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 9 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
गुजरात के खिलाफ मैच के लिए लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।