CricketNews

अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरा प्रमुख भारतीय गेंदबाज, ट्रोलर्स से बोले अगर दम है तो रियल अकाउंट से मैसेज करो

एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर 4 का दूसरा मैच 5 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को पांच विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था और मैच का नतीजा आखिरी ओवर में आया था। भारत की ओर से गेंदबाजी के दौरान पारी का 18वां ओवर रवि बिश्नोई ने किया था और उनके इसी ओवर में आसिफ अली का कैच युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से छूटा था।

Advertisement

जीवनदान मिलने के बाद आसिफ ने दो चौके और एक छक्का लगाया और अहम पारी खेलते टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। इसके बाद कई भारतीय फैंस ने अर्शदीप को इस हार का दोषी माना और सोशल मीडिया पर उनको कैच ना पकड़ पाने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अर्शदीप के बचाव में उतरें हैं और उन्होंने कहा, जो भी यह सब कर रहे हैं दम है तो अपने असली अकाउंट से मैसेज करें।

मोहम्मद शमी ने किया अर्शदीप सिंह का बचाव

भारतीय खिलाड़ियों के साथ दूसरे देशों के क्रिकेटर भी इस युवा भारतीय गेंदबाज को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। टाइम्स नाउ से बात करते हुए शमी ने कहा,

Advertisement

वे सिर्फ हमें ट्रोल करने के लिए जीते हैं, उनके पास और कोई काम नहीं है। जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे यह नहीं कहते कि आपने अच्छा कैच लिया लेकिन हमें ट्रोल कर देंगे?

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा,

अगर दम है तो अपने असली अकाउंट से मैसेज करो। फर्जी अकाउंट से तो कोई भी मैसेज कर सकता है। शमी ने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथो 10 विकेटों से मिली हार के बाद मैंने ये सब झेला था। मैंने इन सब चीज़ों का सामना किया है और यह मुझे प्रभावित नहीं करता क्योंकि मेरा देश मेरे लिए खड़ा है। मैंने अर्शदीप से बस इतना कहना चाहूंगा इससे आपको बाधित नहीं होना है क्योंकि आप में आपार प्रतिभा है।

Advertisement

शमी ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्शदीप की फोटो शेयर करते हुए स्टोरी भी डाली थी कि “चिंता मत करो हम आपके साथ हैं। अपने आगामी मैचों पर धयान दें। उन्हें न देखने न सुनें।”

Related Articles

Back to top button