इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 22 मैच में शिवम दुबे नाबाद 95 और रॉबिन उथप्पा की 88 रनों की दमदार बल्लेबाजी और महीस तीक्षाणा 4/33 की बेहतरीन गेंदबाजी की दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 23 रन से हरा दिया। आईपीएल 2022 के इस सीजन में सीएसके की यह पहली जीत है। आज के इस लेख में एक नजर डालेंगे, मोहम्मद सिराज के हेलीकॉप्टर शॉट के वीडियो पर।
इससे पहले सीएके को लगातार चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
सीएसके ने खड़ा किया था विशाल स्कोर
इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आयी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं।इसके बाद शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा के बीच रिकॉर्ड 156 रनों की साझेदारी हुई। जिसकी मदद से उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 216 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 193 रन ही बना पाई।
आरसीबी की बल्लेबाजी की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम को लगातार अंतराल पर सीएसके के गेंदबाजों ने परेशान किया और उनकी विकेट भी चटकाई। सालामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए।
हालांकि, युवा बल्लेबाज प्रभुदेसाई ने जरूर कुछ आकर्षक शॉट लगाए और टीम के लिए जीत की उम्मीद जगा दी लेकिन सीएसके के स्पिन गेंदबाज तीक्षाणा की फिरकी में फंसकर वह आउट हो गए और उन्हें भी पवेलियन लौटना पड़ा।
प्रभुदेसाई ने आपनी पारी के दौरान 18 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शाहबाज ने भी 37 गेंद में 41 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल 11 गेंदों में महज 26 रन बनाकर आउट हुए।
मैच के अंतिम गेंद पर शानदार दृश्य देखने मिला जो सबको काफी लुभा रहा है। दरअसल, आरसीबी के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी की अंतिम गेंद पर एमएस धोनी का पॉपुलर शॉट हेलिकॉपटर शॉट खेला जिसके बाद सिराज सुर्खियों में आ गए। उनके इस शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, और फैंस उनके इस शॉट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखिए वीडियो::
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 12, 2022
Advertisement