आईपीएल 2022 में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक 11 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है और टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। टीम को एक और झटका लग चुका हैं क्योंकि फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव को बाएं बांह में चोट लग गयी थी। सूर्यकुमार यादव को 6 मई को हुए गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए मैच में चोट लग गयी थी। सूर्या ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है और 145.67 के स्ट्राइक रेट के साथ 303 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
1. रमनदीप सिंह
आईपीएल 2022 के केकेआर के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार की जगह रमनदीप सिंह खेलते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि इस मैच में 16 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हालांकि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मुंबई अभी और मौके देंगी। रमनदीप वहां अपनी बल्लेबाजी स्किल्स को जरूर दिखाना चाहेंगे। रमनदीप ने आईपीएल में अपना डेब्यू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किया था। आरसीबी के खिलाफ वो 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे और 12 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे।
2. डेवाल्ड ब्रेविस
मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज को 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्होंने आईपीएल 2022 में 6 मैच खेले है और 155.0 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनाये है।
हालांकि इसके बाद उन्हें मुंबई ने प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब सूर्यकुमार के ना होने की वजह से मुंबई को इस युवा आक्रामक बल्लेबाज को जरूर मौका देना चाहिए।
3. ट्रिस्टन स्टब्स
साउथ अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज को मुंबई ने उन्हें टायमल मिल्स के रिप्लेसमेंट के रूप में जोड़ा है। विकेटकीपर बल्लेबाज स्टब्स जो आमतौर पर मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करते हैं।
आईपीएल 2022 में कायरन पोलार्ड खराब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में मुंबई उन्हें आराम देकर स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं और वो सूर्यकुमार के रिप्लेसमेंट का एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।