इस रिकॉर्ड में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऋषभ पंत से आगे हैं
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम में अपनी जगह अपनी आक्रमक पारी की बदौलत बनाई है। पंत ने हाल में भारत के विदेशी सरजमीं पर मिली सफलता में अहम भूमिका निभाई है। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए साल 2018/19 और 2020/21 में हुए सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इस दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी।
अब साल 2022 में उनके पास उस भारतीय टीम का हिस्सा होने का मौका है जो इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्हे हरा हरा सकती है। उनकी सफलता के पीछे का कारण है उनका स्वभाविक खेल। पिच कितना भी गेंदबाजों के लिए मददगार हो वह कभी अपना स्वभाविक खेल खेलनें में कतराते नहीं हैं।
वह अपनी तरीके से स्विंग और बाउंस का सामना करते हैं। पिछले साल पंत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर शतक लगाया था। वह अभी सीर्फ 24 साल के हैं और इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी देश में जाकर शतक लगा चुके हैं।
अगर उनके विदेशी सरजमीं के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो 22 टेस्ट मैचों में 34.62 की औसत से 1281 रन बनाए हैं। जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल है। और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 159 का रहा है।
सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऋषभ पंत से आगे हैं
एक ट्विटर के यूजर ने 24 वर्ष की आयू में भारतीय बल्लेबाजों की टेस्ट मैचों में विदेशी सरजमीं पर बनाए गए रिकॉर्ड को शेयर किया जिसमें सचिन एकमात्र बल्लेबाज हैं जो पंत के मुकाबले आगे हैं।
उस यूजर ने लिखा, सचिन तेंदुलकर के अलावा ऋषभ पंत ही एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 24 वर्ष की उम्र में विदेशी सरजमीं पर इतनी शानदार औसत से रन बनाए हैं।
https://twitter.com/Only_17_Matters/status/1541278390354710528/photo/1