IPLNews

राहुल तेवतिया हुए साई सुदर्शन पर गुस्सा तो ट्विटर पर फैंस ने कहा, “बहुत गलत एट्टीट्यूड है”

राहुल तेवतिया आईपीएल 2022 के 48वें मैच के दौरान अपना आपा खो बैठे। गुजरात टाइटंस कल यह मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेल रही थी। दोनों टीमों ने इस सीजन में एक बार पहले भी भिड़ी थी जहां तेवतिया ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर गुजरात को जीत दिला दी थी।

Advertisement

हालांकि गुजरात कल हुए मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही थी। इस मैच में तेवतिया का बल्ला बिल्कुल नहीं चला और 13 गेंदों पर केवल 11 रन ही बना सके। अपनी इस पारी में उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई थी।

गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुदर्शन ने बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 5 चौको और एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेली। पहली पारी के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा:

Advertisement

“ठीक खेला लेकिन यह सबसे अच्छा नहीं था। बहुत ज्यादा डॉट बॉल खेली। इस पिच पर स्पिनरों के लिए और डेथ में गेंद थोड़ा ग्रिप कर रहा था। वहीं अर्शदीप यॉर्कर डाल रहे थे, इसलिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल था। मेरे हिसाब से 160-165 का टोटल सही होता, तो हम इसे थोड़ा पीछे रह गए।

मैच के दौरान राहुल तेवतिया बी साई सुदर्शन पर हुए गुस्सा

गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान, एक ऐसा भी मूमेंट आया था जहां राहुल तेवतिया बी साई सुदर्शन के फैसले से खुश नहीं थे, जब वह सिंगल लेना चाहते थे। यह 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर था, जहां तेवतिया ने गेंद को ऑफ-साइड पर सिंगल के लिए टैप किया लेकिन बॉल डॉट हो गयी।

सुदर्शन की 65 रनों की पारी की तारीफ करते हुए, ट्विटर पर फैंस ने उस इंसिडेंट पर अपने रिएक्शन दिए है और उनमें से कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:

Advertisement

इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

Related Articles

Back to top button