आईपीएल 2022 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वो इस सीजन में तीन बार तो बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है और 111.34 के इकॉनमी रेट की मदद से मात्र 216 रन अपने नाम किये है। अब उनके इस प्रदर्शन को लेकर भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का कहना है कि उन्हें कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लेना चाहिए।
वहीं मैथ्यू हेडन उनकी इस बात से सहमत नजर नहीं आये। उन्होंने कहा, “क्या शास्त्री रोहित शर्मा के बारे में भी यही कहेंगे, जो मौजूदा आईपीएल सीजन में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे हैं।”
मुंबई के कप्तान रोहित ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेले है और 125.00 के स्ट्राइक रेट की मदद से 200 रन अपने नाम किये है। उनका हाईएस्ट स्कोर अभी तक 43 रन रहा है।
हेडन ने आगे कहा, ‘क्या वह रोहित शर्मा के बारे में भी यही कहते हैं? मेरा मतलब है ये खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेलते हुए आ रहे है निश्चित रूप से यह टूर्नामेंट इतनी जल्दी से आते हैं और आप खुद को एक मानसिक लेवल पर लेकर जाते हैं। कोहली ने कई सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। वो बहुत जुनूनी खिलाड़ी है।”
विराट के नाम आईपीएल में है सबसे ज्यादा रन
विराट के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 219 मैच खेले है और 129.23 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6499 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए है।
वहीं उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 7 में जीत और 4 में हार मिली है। टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। आरसीबी का अगला मैच 13 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ है।