WI vs IND 2022: वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज व इससे पहले भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यादव के लगातार बेहतरीन प्रदर्शन ने हर किसी को प्रभावित किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेट और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjekar) उनमें से एक हैं जो स्काई के हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं।
उल्लेखनीय है कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के पास आईसीसी टी20I (ICC T20I Ranking) में कुल 816 रेटिंग पॉइंट हैं। जबकि, यादव के पास 816 रेटिंग पॉइंट हैं और वह इस समय आईसीसी की टी20I रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं।
सूर्यकुमार की प्रशंसा करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में सूर्यकुमार ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वह बेहद शानदार रहा है। इसका सबसे कारण यह है कि वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
WI vs IND 2022: संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर की सूर्यकुमार यादव की तारीफ
”पिछले 5 वर्षों में एक बल्लेबाज के रूप में सूर्यकुमार का विकास अभूतपूर्व रहा है! कुछ साल पहले फ्लिक ओवर स्क्वायर लेग उनका एक ‘गो टू’ शॉट था लेकिन अब, उनके पास कई शॉट्स हैं। कोई निश्चित लंबाई, रेखा या गति नहीं है जो उन्हें शांत रख सके।”
Surya’s growth as batter in the last 5 years or so has been just phenomenal! Few years back flick over square leg was his one ‘go to’ shot. Now, he has several. There isn’t a length or line or certain pace that can keep him quiet. 👏🏼👏🏼👏🏼
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 3, 2022
Advertisement
सूर्यकुमार यादव फिलहाल वेस्टइंडीज के विरुद्ध चल रही टी20 सीरीज का हिस्सा हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-1 की बढ़त है। इस सीरीज के बचे हुए 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। यादव के आंकड़ों की बात करें तो, केवल तीन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 170 से अधिक है और उन्होंने 111 रन बनाए हैं, जो कि इस सीरीज में किसी भी खिलाड़ी से सबसे अधिक है।
गौरतलब है कि, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्वकप (T20 WC) की तैयारी कर रही है। इस विश्वकप से पहले टीम इंडिया को एशिया कप में भी भाग लेना है। इससे पहले टीम इंडिया बचे हुए दो मैचों में जीत दर्ज कर विजयी अभियान के साथ आगे बढ़ना चाहेगी।