CricketFeature

वो 3 खिलाड़ी जो टी20 विश्व कप के बाद बन सकते हैं अपनी टीमों के कप्तान

2022 का टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) सिर पर है। हफ्ते भर से भी कम समय अब क्रिकेट के इस महामुकाबले में बचा है। सभी टीमों की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में हैं। पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के ही देश में इस बार वर्ल्ड कप हो रहा है। सभी देशों की टीम अनाउंस हो चुकी है और इसी के साथ यह भी पता चल गया है कि किस देश को कौन लीड करेगा।

Advertisement

अब जब 20 ओवरों का अगला वर्ल्ड कप 2 साल बाद होगा, कई टीमें वर्ल्ड कप के बाद अगले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ फेरबदल के दौर से गुजरेंगी। कई टीमों के कप्तान भी शायद अगले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) तक ना खेल रहे हों। ऐसे में 3 टीमें हैं जो इस वर्ल्ड कप के फौरन बाद अपने कप्तान बदलने पर विचार कर सकती हैं –

1.) भारत (हार्दिक पांड्या)

20 ओवरों के फॉर्मेट में यूँ तो के एल राहुल टीम के उपकप्तान हैं। लेकिन कई लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिलनी चाहिए। हार्दिक कप्तानी कर सकते हैं ऐसा उन्होंने 2022 आईपीएल में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जितवा कर दिखाया है।

Advertisement

कई विशेषज्ञ यह मानने लगे हैं कि टी20 के लिए के एल राहुल से बेहतर कप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए साबित होंगे। पांड्या इस समय अच्छी फॉर्म में भी हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से टीम को मैच भी जिता रहे हैं। ऐसे में यह सच में मुमकिन है कि रोहित शर्मा से यदि कप्तानी का भार लिया जाए तो हार्दिक पांड्या को उनके उत्तराधिकारी के रूप में चुना जाए।

2.) दक्षिण अफ्रीका (डेविड मिलर)

अफ्रीका के वर्तमान कप्तान टेम्बा बवूमा इस समय ख़राब फॉर्म के दौर से गुजर रहे हैं। विशेष रूप से टी20 का बल्लेबाज उन्हें कई लोग नहीं मान पाते हैं। हालाँकि कप्तानी में अभी भी वे टीम के लिए काम कर ही रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि 20 ओवरों के फॉर्मेट में उनकी जगह रीज़ा हेंड्रिक्स से पारी की शुरुआत करानी चाहिए और कप्तानी डेविड मिलर (David Miller) को सौंप देनी चाहिए।

डेविड मिलर टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और टी20 के धाकड़ बल्लेबाज हैं। अपना दिन होने पर वे किसी भी मैच का पासा अकेले दम पर पलटने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में कप्तान के रूप में उनके नाम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन विचार कर सकता है।

Advertisement

3.) ऑस्ट्रेलिया (डेविड वार्नर)

ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 ओवरों के फॉर्मेट की कप्तानी ओपनिंग बल्लेबाज आरोन फिंच के पास है। फिंच भी इस समय अच्छी फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं। कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। एकदिवसीय क्रिकेट से उन्होंने अलविदा कह ही दिया है। मुमकिन है कि जल्दी ही वे 20 ओवरों के फॉर्मेट में अपने भविष्य पर भी कुछ फैसला कर लें। ऐसे में इस बात के पूरे आसार हैं कि यह वर्ल्ड कप हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड डेविड वार्नर (David Warner) को इस फॉर्मेट की कप्तानी सौंपने पर विचार करे।

Related Articles

Back to top button