IPLNews

स्टेन ने दिया मजेदार जवाब जब ट्विटर पर एक यूजर ने बुमराह को बताया बेहतर

आईपीएल 2022 में महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच के रूप में नजर आ रहे है। उन्होंने अपने खेल के दिनों में अपनी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया। स्टेन ने पिछले साल अगस्त में क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये दी।

Advertisement

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती हैं। ऐसे में जब एक फैंस ने स्टेन की तुलना बुमराह के साथ की तो स्टेन ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया।

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि, “बुमराह आपसे बेहतर गेंदबाज हैं। इस पर डेल स्टेन ने इसका जवाब मजेदार अंदाज में देते हुए लिखा, “निश्चित तौर पर बुमराह बेहतर हैं क्योंकि मैं रिटायर हो चुका हूँ।”

Advertisement

Advertisement

बुमराह ने 216 में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

2016 में ऑस्ट्रेलिया में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बुमराह इस समय तीनों फॉर्मेट में भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे है। वो जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रहे है वो आने वाले समय में महान खिलाड़ी बन जाएंगे लेकिन स्टेन के साथ उनकी तुलना करना थोड़ा जल्दबाजी हो जाएगी।

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था और तब से लेकर अभी तक वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए आ रहे है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 111 मैच खेले है और 7.45 के इकॉनमी रेट की मदद से 134 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

दूसरी तरफ स्टेन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो वो डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में इस दौरान 95 मैच खेले है और 6.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 97 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट लेना है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button