CricketNews

सुनील गावस्कर ने बताई रोहित शर्मा की कप्तानी की बड़ी गलती

मोहाली टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने किया था ऑल राउंड प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पारी और 222 रनों से बड़ी शिकस्त दी है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच और रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी के डेब्यू मैच में टीम इंडिया की बड़ी जीत पर हर तरफ बधाइयां मिल रहीं हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि, टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 574 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था। जिसके जवाब में श्रीलंका की पहली पारी महज 174 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद, कप्तान रोहित ने श्रीलंका को फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया था। जहां श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी भी ज्यादा कुछ कर नहीं कर सकी और पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई।

टीम इंडिया की इस बड़ी जीत के बाद फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर तक बहुत खुश हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर को लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के कप्तानी डेब्यू में कप्तान रोहित शर्मा से एक गलती हो गई है।

Advertisement

रवींद्र जडेजा से लेट गेंदबाजी कराए जाने को लेकर उठाए सवाल

लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर, गावस्कर ने रोहित की कप्तानी में हुई गलती को बड़ी गलती बताते हुए कहा है कि रवींद्र जडेजा जैसे खतरनाक गेंदबाज से थोड़ा पहले गेंदबाजी कराई जा सकती थी।

गावस्कर ने इस बातचीत में आगे कहा है कि, ”यह तर्क दिया जा सकता है कि, रवींद्र जडेजा को गेंदबाजी में लेट लाया गया है तो किसी कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि, टीम इंडिया दो दिन पहले ही टेस्ट मैच जीत गई। लेकिन, ऐसी ही छोटी-छोटी बातें हैं जो हमें सामने लानी होगी।”

बाद में की रोहित शर्मा की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि, ”रोहित शर्मा ने जिस तरह से मोहाली टेस्ट में कप्तानी की है, वह बेहद शानदार है। मैं उनकी कप्तानी के लिए उन्हें 10 में से 9.5 पॉइंट दे सकता हूँ।”

Advertisement

उल्लेखनीय है कि, श्रीलंका के विरुद्ध जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा आखिरी टेस्ट मैच 12 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल टेस्ट होगा यानी यह डे-नाइट फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button