CricketNews

सुरेश रैना ने IPL और घरेलू क्रिकेट से लिया संन्यास, विदेशी टी20 लीग्स में खेलते आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रैना ने ये घोषणा एमएस धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ देर बाद बाद ही कर दी थी। हालाँकि रैना के आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध थे। लेकिन बाएं हाथ के इस स्टार बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट सहित आईपीएल से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।

Advertisement

रैना ने इस बात की सुचना उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड को भी दे दी है। हालाँकि रैना को चाहने वाले फैंस उनको विदेशों की टी20 लीग्स में खेलते हुए देख पाएंगे। इसके लिए उन्होंने यूपीसीए (UPCA) से एनओसी भी हासिल कर ली है और इस बात की खबर बीसीसीआई को भी दे दी है।

सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए संन्यास का ऐलान किया

रैना ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा,

Advertisement

देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करता हूँ, साथ में बीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूँ। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैंस का भी शुक्रिया।’

 

गौरतलब है कि, रैना ने ये स्पष्ट किया है कि वह 10 सितम्बर से शुरू होने वाले रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में खेलेंगे। इसके अलावा रैना ने दक्षिण अफ्रीका, यूएई और श्रीलंका में टी20 लीग्स का आयोजन करने वाले लोगों से भी बात की है। जैसे ही चीजें साफ़ होंगी और अधिक जानकारी सामने आएगी। बता दें, रैना ने भारत के लिए 226 वनडे खेलते हुए पांच शतकों और पांच शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 5,615 रन बनाये हैं। उन्होंने 18 टेस्ट में 768 रन बनाये हैं और 78 T20I मैचों में 29.18 की औसत से 1605 रन बनाये हैं।

Advertisement

इसके अलावा आईपीएल में रैना ने 205 मैच खेलते हुए 32.52 की औसत से 5528 रन बनाये हैं। वह आईपीएल में एक  समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।

Related Articles

Back to top button