CricketFeature

ऋषभ पंत ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ तोड़े ये 2 रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मुकबाले में शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच मैनचेस्टर में खेला गया और इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए। लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 40 रन के भीतर टीम में कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली आउट हो कर पवेलियन लौट चुके थे।

Advertisement

इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और वह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद पंत और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाला और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। पंत ने अपनी पारी के दौरान 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों का पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छक्के लगाए। इस दौरान वह सेना देशों में दो रिकॉर्ड तोड़ने वाले विकेटकीपर भी बने। इस आर्टिल में हम उन रिकॉर्रड पर नजर डालेंगे।

विदेशी जमीन पर वनडे में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर विदेशी जमीन पर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। पंत ने अपनी पारी के दौरान 113 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों का पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और दो छक्के भी लगाए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और भारतीय टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के नाम था।

Advertisement

विदेशी एकदिवसीय मैचों में शतक लगाने के बाद नॉट आउट रहने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर

ऋषभ पंत शानदार शतक बनाने के साथ-साथ पारी के अंत तक नॉट आउट रहने वाले अकेले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए। नयन मोंगिया, राहुल द्रविड़ और दीप दास गुप्ता जैसे कई भारतीय विकेटकीपरों ने विदेशी धरती पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक बनाए हैं, लेकिन खेल खत्म होने तक कोई भी नॉटआउट नहीं रहा था। सीरीज के तीसरे और निर्णायक खेल में भारत की जीत में पंत की शतक सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button