CricketNews

टॉप 5 क्रिकेटर जो कभी भारत के लिए नहीं खेल पाए

भारत में क्रिकेट सबसे खेला जानें वाला स्पोर्ट्स है। लाखों युवा खिलाड़ी देश के लिए खेलने का सपना देखते हैं लेकिन सभी का सपना पूरा नहीं हो पाता है। हालांकि ये खिलाड़ी भी काफी टैलेंटेड होते हैं लेकिन उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।

Advertisement

इनमें से कुछ खिलाड़ियों का घेरलू रिकॉर्ड भी बहुत शानदार है लेकिन वो भारत के लिए नहीं खेल पाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है।

5. अमरजीत कयापे

इस बल्लेबाज ने 117 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 52.27 के बेहतरीन औसत के साथ 7894 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 34 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा भी उन्होंने 32 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 29.65 की औसत के साथ 682 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

Advertisement

4. राजिंदर गोयल

राजिंदर गोयल सिर्फ एक बेहतरीन क्वॉलिटी वाले स्पिनर हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में हरियाणा को रिप्रेजेंट किया था। इस दिग्गज गेंदबाज की तारीफ सुनील गावस्कर समेत कई बड़े क्रिकेटरों ने की है लेकिन हैरानी वाली बात है कि उन्हें कभी भारत के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

उन्होंने फर्स्ट क्लास में 157 मैच खेले है और 18.58 की औसत के साथ 750 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने 8 लिस्ट ए मैच खेले है जिसमें उन्होंने 3.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 14 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

3. पद्माकर शिवलकर

फर्स्ट क्लास में खेले 19.69 के बेहतरीन औसत के साथ 589 विकेट लिए थे। इस बात में कोई शक नहीं है कि शिवलकर भारत के लिए खेलने वाले कई खिलाड़ियों से बेहतर थे। भारतीय टीम में बेदी, वेंकटराघवन, प्रसन्ना और चंद्रशेखर जैसे स्पिनर होने के कारण उन्हें ब्लू जर्सी में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

Advertisement

इसके अलावा शिवलकर ने 12 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 30.93 के औसत की मदद से 16 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाबी हासिल की है।

2. येरे गौड

जवागल श्रीनाथ के अनुसार, “वह रेलवे टीम के राहुल द्रविड़ हैं।” येरे गौड ने कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया और फिर रेलवे टीम के लिए निकले। उन्होंने 2001-02 और 2004-05 में रेलवे टीम के साथ रणजी खिताब जीता और फिर तीन ईरानी ट्रॉफी, एक दलीप ट्रॉफी और एक रणजी वनडे ट्रॉफी जीती।

उन्होंने कुल मिलाकर 134 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और 45.53 की औसत के साथ 7650 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 16 शतक और 39 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने 49 लिस्ट ए मैच खेले है और 37.53 की औसत के साथ 1051 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं उन्होंने 7 टी20 मैचों में 17 रन बनाये है।

Advertisement

1. अमोल मजूमदार

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 10 हजार से ज्यादा रन दर्ज है लेकिन हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस बल्लेबाज को भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 171 मैच खेले है और 48.13 की औसत के साथ 11167 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 60 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने 113 लिस्ट ए मैच भी खेले है और 38.20 की औसत के साथ 3286 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है। इसके अलावा उन्होंने 14 टी20 मैच भी खेले है और 174 रन बनाये है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button