CricketFeature

टी20 विश्व 2021 के वो 4 खिलाड़ी, जिन्हें आप भी भूल गए होंगे

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसे जीत कर अपना टी20 विश्व कप का सूखा ख़त्म किया। सुपर 12 राउंड से जो चार टीमें सेमी फाइनल तक पहुंच सकी थीं, वे थीं, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड। सेमी फाइनल में पाकिस्तान की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का आपस में मैच हुआ था। सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड विजयी रहे थे और आपस में फाइनल खेला था।

Advertisement

उनके अलावा भारत, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें भी वर्ल्ड कप खेलने उतरी थीं लेकिन वे पहले दौर में ही बाहर हो गयी थीं। विश्व कप में सभी टीमों में सितारे भरे होते हैं। लेकिन सितारों से भरी सभी टीमों में भी कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे, जिनके बारे में फैंस को याद भी नहीं होगा कि वे भी स्क्वाड का हिस्सा थे। ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं –

1.) राहुल चाहर (भारत)

राहुल चाहर लेग स्पिनर हैं जो आश्चर्यजनक रूप से भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा थे। उस विश्व कप में राहुल को नमीबिया के खिलाफ खेले गए मैच में अंतिम एकादश का हिस्सा बनने का मौका मिला था। उसके बाद से अब तक राहुल चाहर ने भारत की तरफ से कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) का हिस्सा भी राहुल चाहर नहीं हैं। इस साल भारतीय टीम की गेंदबाजी में स्पिन विभाग की अगुवाई यजुवेंद्र चहल करते हुए दिखाई देंगे।

Advertisement

2.) टॉड एस्टल (न्यूज़ीलैंड)

यह भी एक नाम है जो मुश्किल से किसी को याद होगा। टॉड एस्टल न्यूज़ीलैंड की तरफ से खेलते हैं और वहाँ के वेटरन क्रिकेटर हैं। टॉड एस्टल स्पिन गेंदबाज हैं। संयुक्त अरब अमीरात में हुए पिछले साल के वर्ल्ड कप में वे न्यूज़ीलैंड की टीम का हिस्सा थे। न्यूज़ीलैंड की टीम फाइनल तक पहुँची थी लेकिन फाइनल जीतने में नाकाम रही थी। फाइनल में उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी।

3.) सरफराज़ अहमद (पाकिस्तान)

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान पिछले साल बाबर आज़म की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे। सुपर 12 दौर में पाकिस्तान अपने ग्रुप में अंकतालिका में शीर्ष पर थी। हालाँकि सरफराज़ को खेलने का मौका नहीं मिला था। सभी मैचों में विकेटकीपर की भूमिका मोहम्मद रिज़वान ने निभाई थी और इस वजह से सरफराज़ बेंच पर बैठे थे।

4.) डैनियल क्रिश्चियन (ऑस्ट्रेलिया)

कई प्रशंसकों को यह याद नहीं होगा कि डैनियल क्रिश्चियन पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा थे। डैनियल क्रिश्चियन एक आल राउंड क्रिकेटर हैं और गेंद व बल्ले, दोनों ही से टीम को अपनी सेवाएं देने के लिए जाने जाते हैं। याद रखने की बात है कि पिछले साल पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और इस वर्ष वर्ल्ड कप उन्हीं के घर में है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button