CricketFeature

5 खिलाड़ी जो अजीबोगरीब कारणों से वर्ल्ड कप नहीं सके

कोई भी खिलाड़ी जो क्रिकेट खेलता होगा, उनका सपना होता है देश की नुमाइंदगी करना और देश की टीम के लिए वर्ल्ड कप में खेलना। सभी क्रिकेट मैचों में वर्ल्ड कप के मैच सबसे ज़्यादा देखे जाते हैं। हर क्रिकेट खेलने वाले देश के लोग वर्ल्ड कप का मज़ा ले रहे होते हैं। हर देश वर्ल्ड कप के कई दिन पहले ही से अपनी टीम घोषित कर देता है।

Advertisement

हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जिनके साथ टीम घोषित होने से वर्ल्डकप होने तक के बीच में कुछ ऐसा हो जाता है कि उन्हें वर्ल्ड कप में खेलने का अपना सपना छोड़ना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अजीब वजहों से वर्ल्ड कप मिस कर दिया –

1.) शिमरॉन हेटमायर-

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए वेस्ट इंडीज टीम में शामिल शिमरॉन हेटमायर ने टीम को लेकर ऑस्ट्रेलिया जाने वाला जहाज ही छोड़ दिया। वे समय पर नहीं पहुँचे। उनके लिए जहाज का समय भी बदला गया, फिर भी वे वहाँ पहुँच नहीं सके। आख़िरकार वेस्टइंडीज की टीम उनके बिना ही ऑस्ट्रेलिया पहुँची है और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस पर कारवाई करते हुए उन्हें वर्ल्डकप की टीम से बाहर कर दिया है।

Advertisement

2.) रवींद्र जडेजा-

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का आयोजन हुआ था। भारत की तरफ से उस टीम में रवींद्र जडेजा भी शामिल थे। वर्ल्ड कप की टीम में भी जडेजा का नाम होना ही था। लेकिन उससे पहले ही जडेजा चोटिल हो गये थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई के बीच पर वे किसी एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे थे और उस दौरान उन्होंने ख़ुद को चोटिल कर लिया। वे अब टी-20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं हो सकेंगे। सुनने में आया था कि बीसीसीआई इस पर काफी नाराज़ भी हुआ था।

3.) डेवोन कॉनवे-

पिछले साल के टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल के दौरान डिवॉन कॉन्वॉय ने खुद को चोटिल कर लिया था। ऑउट होने के बाद उन्होंने इतनी जोर से अपने बैट पर मुक्का मारा कि ख़ुद को चोटिल कर बैठे। इसी वजह से फिर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हुआ फाइनल मैच वे नहीं खेल सके थे।

4.) जॉनी बेयरस्टो-

जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे। लेकिन अब वे वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे। इसकी वजह है गोल्फ़ खेलते हुए हुई कोई दुर्घटना जिसमें वे चोटिल हो गये हैं।

Advertisement

5.) जोफ़्रा आर्चर-

पिछले साल हुए वर्ल्डकप में तेज गेंदबाज जोफ़्रा आर्चर इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। अब वे इस साल होने वाला वर्ल्डकप भी नहीं खेल सकेंगे। इसके बारे में जो वजह बतायी जा रही है, वह भी अजीब ही है। खबरों की मानें तो उन्होंने पहले फिश टैंक साफ करते हुए ख़ुद को चोटिल कर लिया और फिर अब उनकी कुहनी में कुछ समस्या आ गयी है।

Related Articles

Back to top button