IPLNews

हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को बनाया चैंपियन, फैंस ने ट्विटर पर कहा वो कभी फाइनल नहीं हारे

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स दो नयी टीमों की एंट्री होने से इस सीजन में 10 टीमें खेलती हुई दिखाई दी थी। इस सीजन की जब शुरुआत हुई थी तब किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि गुजरात इस साल का खिताब अपने नाम कर लेगा। हालांकि हार्दिक ने गुजरात की कप्तानी शानदार तरीके से करते हुए टीम को खिताब जितवा दिया।

Advertisement

हार्दिक ने अपनी कप्तानी के अलावा अपने प्रदर्शन से भी फाइनल में राजस्थान को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं फिर बल्ले से भी महत्वपूर्ण 34 रनों का योगदान दिया। ये हार्दिक द्वारा किया गया एक शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन था।

तो आज हम आपको हार्दिक पांड्या द्वारा गुजरात टाइटंस को अपने पहले सीजन में चैंपियनशिप जितवाने को लेकर ट्विटर पर फैंस लगातार अपने रिएक्शन दे रहे है।

Advertisement

हार्दिक के शानदार प्रदर्शन पर ट्विटर पर आये रिएक्शन

हार्दिक ने इस सीजन में जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे ट्विटर पर आये कुछ रिएक्शन यहाँ दिए गए है:

राजस्थान ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे। राजस्थान की तरफ से सबसे ज़्यादा रन सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 5 चौको की मदद से 39 रन की पारी खेली।

उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के 43 गेंदों में 3 चौको और एक छक्के की मदद से खेली गयी नाबाद 45 रन की पारी की मदद से 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया।

Advertisement

वहीं हार्दिक पांड्या ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वो गुजरात की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेले और 131.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 487 रन बनाये है।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 8 विकेट अपने नाम किये है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button