FeatureIPL

ये 5 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं मिल पाया

चार बार की आईपीएल चैंपियन और डिफेंडिंग टीम चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा हैं। टीम जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है उसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की होगी। इस सीजन में टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा संभाल रहे थे लेकिन उन्होंने बीच सीजन में ही टीम की कप्तानी छोड़ दी और अब कमान फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में आ गयी है।

Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ी जैसे सुरेश रैना, स्टीफन फ्लेमिंग, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, मैथ्यू हेडन, मखाया एनटिनी, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मुथैया मुरलीधरन, ब्रेंडन मैकुलम और कई दूसरों ने अपने करियर में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। इन सभी खिलाडियों ने टीम के लिए कई मैच खेले है लेकिन आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो चेन्नई का हिस्सा थे लेकिन उनकी तरफ से एक भी मैच नहीं खेल पाए।

1. इरफान पठान (2015)

यह पूर्व ऑलराउंडर आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, गुजरात लायंस का हिस्सा रह चुके हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा 2015 में थे लेकिन उन्हें उस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था।

Advertisement

इरफान पठान के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 103 मैच खेले है और 120.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1139 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.78 के इकॉनमी रेट की मदद से 80 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

2. कनिष्क सेठ (2018)

बंगाल के बाएं हाथ के ऑलराउंडर कनिष्क सेठ को 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि उन्हें आईपीएल में चेन्नई के साथ डेब्यू करने का मौका नहीं मिला।

2018 की खिताबी जीत के बाद चेन्नई ने सेठ को रिलीज कर दिया। इसके बाद एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अब वो रोजी रोटी के लिए बंगाल में टेनिस क्रिकेट और लोकल मैच खेल रहे हैं।

Advertisement

3. मैट हेनरी (2014)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को चेन्नई ने 2014 में अपनी टीम में शामिल किया था। उस समय हेनरी ज्यादा मशहूर गेंदबाज नहीं थे। उन्हें इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद वो 2015 में भी इसी टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया और इसके बाद वो आईपीएल में कभी दिखाई नहीं दिए।

हेनरी ने अपने करियर में अभी तक 100 मैच खेले है और 8.65 के इकॉनमी रेट की मदद से 102 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। उनका हाईएस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 43 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।

4. एंड्रयू टाय (2015)

चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को अपनी साथ 2015 में जोड़ा था। हालांकि उन्हें एक भी खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। टाय ने 2017 में गुजरात लायंस के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और 2018 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए पर्पल कैप अपने नाम की थी। वर्तमान में वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा है।

Advertisement

इस तेज गेंदबाज ने अभी तक आईपीएल में 30 मैच खेले है और 8.59 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 विकेट अपने नाम किये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।

5. काइल एबॉट

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एबॉट भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वो 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें खेलने का मौका कभी नहीं मिला।

उन्होंने उसके बाद 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए अपना डेब्यू मैच था। इस सीजन के बाद वो आईपीएल में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 5 मैच खेले है और 11.06 के खराब इकॉनमी रेट के साथ मात्र 2 विकेट ही लिए है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button