आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एक बार फिर जमकर पैसा बरसता हुआ दिखाई दिया। बैंगलोर में दो दिन तक चली मेगा नीलामी में देश विदेश के कुल 204 प्लेयर्स को साइन किया गया है। इस नीलामी में जहाँ दिग्गज प्लेयर्स ने बड़ी बोली हासिल की वहीं कई अनकैप्ड प्लेयर्स भी करोड़ों की बोली हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने कहा है कि आईपीएल नीलामी में अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए बड़ी बोली नहीं होनी चाहिए। बल्कि, यदि कुछ अधिक हो सकता है तो वह एक करोड़ रुपए होना चाहिए।
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने कहा है कि, ”अधिकांश प्रतिभावान युवा क्रिकेटर बहक जाते हैं। और, अपना ध्यान खो देते हैं। इसलिए, अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए नीलामी में 1 करोड़ रुपये की सीमा तय की जानी चाहिए। ताकि, वे यह जान सकें कि, आगे बढ़ने और अधिक कमाई के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी।”
गावस्कर ने यह भी कहा है कि, ”अंडर -19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना आईपीएल या फिर इंटरनेशनल लेवल पर सफलता की गारंटी नहीं है। हमने बीते वर्षों में देखा है कि, इन सभी के मानकों में बहुत बड़ा अंतर है। आसानी से मिले पैसों ने बहुत से होनहार प्रतिभावान प्लेयर्स के क्रिकेट को खराब कर दिया है।”
कई अनकैप्ड प्लेयर्स को मिले हैं करोड़ों रुपए
गौरतलब है कि, इस मेगा नीलामी में आवेश खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा और रियान पराग जैसे कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये मिले हैं। हालांकि, इन सभी ने अपनी प्रतिभा से आईपीएल के बीते सीजन में सभी को प्रभावित किया है। लेकिन, फिर भी सुनील गावस्कर की बात विचार करने योग्य है।
यह भी पढ़ें: क्या ऑक्शन टेबल पर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से बड़ी गलती?
बहरहाल, अब देखना यह है कि, आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी तो पूरी हो चुकी है। लेकिन, क्या आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले बीसीसीआई सुनील गावस्कर की इस मांग पर ध्यान देते हुए कोई नियम बनाती है या नहीं।