भारत और श्रीलंका विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में आमने सामने हैं। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। और, अब टेस्ट सीरीज में भी क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। यह टेस्ट मैच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए होम ग्राउंड की तरह है। क्योंकि, यह उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का होम ग्राउंड है।
वास्तव में, बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो वर्ष से अधिक समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हूई है। जहाँ, विराट कोहली ने निश्चित रूप से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उपस्थित फैंस को आनंदित किया है।
कोहली के लिए बैंगलोर एक पसंदीदा शहर है। क्योंकि, उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी। और, वह बीते 14 साल से इसी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। यही नहीं, आईपीएल 2008 से एक ही फ्रेंचाइजी से खेलने वाले कोहली एक मात्र प्लेयर हैं।
बैंगलोर में दिखा विराट कोहली के लिए अलग फैन बेस
विराट कोहली के लिए बैंगलोर में एक अलग ही फैन बेस नजर आया है। पहले दिन से ही पूरे स्टेडियम में कोहली और आरसीबी के नारे लगते सुनाई देते रहे हैं। इस बीच विराट कोहली का बेहद मजाकिया अंदाज सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, विराट कोहली टीम इंडिया के उपकप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दिए हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोहली टीम इंडिया के अन्य प्लेयर्स के साथ खड़े हुए हैं। और, मजाक करते हुए जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे हैं। जिसके बाद, बुमराह सहित अन्य प्लेयर्स हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यहां देखें वीडियो:
#ViratKohli is imitating ________ !!!#INDvsSL #CWC22 #CricketTwitter #RohithSharma #JaspritBumrah #ShreyasIyer #IPL2022 #Jersey #RCBUnbox #msdhoni #KLRahul #RAVINDRAJADEJA #axarpatel @imVkohli @RCBTweets @mipaltan @Jaspritbumrah93 #RishabhPant #IndianCricketTeam #TeamIndia pic.twitter.com/4mctoTcIJX
— Anmol Narang (@Anmol_Narang25) March 12, 2022
बैंगलोर टेस्ट की बात करें तो इस डे नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुँचती जा रही है। इस पूरे मैच में भारतीय खिलड़ियों ने कभी भी श्रीलंका क्रिकेट टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। खासतौर से भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए श्रीलंका को बैकफुट में ढकेल दिया है।