आईपीएल 2022 में भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। चहल और यादव, जिन्हें प्यार से “कुलचा” के नाम से जाना जाता हैं। वो आईपीएल 2022 में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी टूर्नामेंट के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए स्पिन जोड़ी की तारीफ की है।
चहल ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए है और पर्पल कैप होल्डर है। चहल इस सीजन में अभी तक हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज है। वहीं कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से 17 विकेट लिए है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है।
कुलचा को एक साथ वापस फॉर्म में वापस देखकर अच्छा लग रहा है- जाफर
जाफर ने इन दोनों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, “मेहनत करने वाले लोगों के कठिन समय नहीं होता है। और ये दोनों प्लेयर्स बहुत ही अधिक मेहनत करते हैं। कुलचा को एक साथ वापस फॉर्म में वापस देखना अच्छा लग रहा है।”
Tough times don't last tough people do. And these two are as tough as they come. So good to see KulCha back in form together 😊 #KKRvDC #IPL2022 pic.twitter.com/4bJTdTj8cI
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) April 28, 2022
गुरुवार को, यादव ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 41 वें आईपीएल 2022 मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और डेंजर मैन आंद्रे रसेल सहित चार विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर में 14 रन खर्च किये।
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन नितीश राणा ने बनाये। उन्होंने 34 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 42 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 42 रन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बनाये।