CricketNews

जब जावेद मियांदाद ने रवि शास्त्री को किया स्लेज तो मिला करारा जवाब, पूर्व क्रिकेटर ने अब किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में प्रतिष्ठित ऑडी 100 की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 1985 में बेंसन एंड हेज्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन ‘ऑडी100 कार’ ईनाम में मिली थी।

Advertisement

शास्त्री ने उस चैंपियनशिप में 182 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लिए। रवि शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “यह उतना ही उदासीन है जितना इसे मिल सकता है! यह एक नेशनल एसेट है।

जब आप चैंपियनशिप के खेल में पाकिस्तान को हराते हैं, तो यह एक उपलब्धि है जो बदनामी में रहेगी: रवि शास्त्री

पूर्व ऑलराउंडर ने जावेद मियांदाद (Javed Miandad) के साथ मैच के दौरान हुई एक घटना पर चर्चा की। सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारतीय टीम अपने लक्ष्य के करीब और करीब आती जा रही थी। शास्त्री मैदान पर थे और पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद ने उनकी स्लेजिंग करने की कोशिश की। इस कारण उनकी पाकिस्तानी कप्तान मियांदाद के साथ हल्की नोकझोंक हुई।

Advertisement

शास्त्री ने इंडियंस एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, “पाकिस्तान के कप्तान जावेद मियांदाद मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि तू बार-बार उधर क्यों देखने में लगा हुआ है। गाड़ी को क्यूं देख रहा है? वो नहीं मिलेगी तेरे को, मैंने जावेद से कहा कि वो मेरी तरफ ही आ रही है।” इस मैच में शास्त्री ने नाबाद 63 रन की पारी खेली थी और 1 विकेट लिया था।

रवि शास्त्री के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 80 मैच खेले है और 35.79 के औसत की मदद से 3830 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 40.96 की औसत के साथ 151 विकेट लिए है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 150 वनडे मैच खेले है और 29.05 के औसत के साथ 3108 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 36.05 की औसत की मदद से 129 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button