CricketNews

महेंद्र सिंह धोनी ने पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद कर दिया था संन्यास का ऐलान: वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर शेयर किया धोनी का ये दिलचस्प किस्सा

सामान्य तौर पर किसी भी टीम को अच्छा तब कहा जाता है जब वह मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हो। हालांकि, एक अच्छी टीम वह होती है जो मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अच्छा प्रदर्शन कर रही हो यानि जिस टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा हो। यह तो सभी जानते हैं कि, ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स के बीच हंसी-ठिठोली आम बात है और इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आते रहे हैं। ऐसा ही एक किस्सा पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने साझा किया है।

Advertisement

अपने समय के शानदार बल्लेबाज रहे दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पुराने दिनों पर बात करते हुए ड्रेसिंग रूम की यादों को ताजा किया है। दरअसल, लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी टेस्ट मैच यात्रा के बारे में एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है।

वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण ने खुलासा किया है कि, जब महेंद्र सिंह धोनी ने फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, तो वह बेहद उत्साहित थे। इस उत्साह के चलते धोनी ने कहा था कि वह संन्यास का ऐलान करेंगे। क्योंकि वह अब क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप यानी टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाकर शिखर पर पहुंच गए हैं।

Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, जब धोनी ने अपने संन्यास के बारे में कहा तो ड्रेसिंग रूम में बैठे भारतीय खिलाड़ी यह नही समझ पाए कि वह मजाक कर रहे हैं या फिर सच में गंभीर हैं। हालांकि, बाद में धोनी ने बताया कि वह मजाक कर रहे थे, क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टॉप क्लास गेंदबाजों के सामने टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है।

साल 2006 में पाकिस्तान के फ़ैसलाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में टेस्ट मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 103 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इस पारी की बदौलत भारत उस मैच 603 के स्कोर तक पहुंच गया था। धोनी ने उस मैच में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की 150kmph की स्पीड वाली गेंदों पर बैकफुट में जाकर कई शानदार स्ट्रोक जड़े थे।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उस पारी के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर खेले गए शॉट्स में से एक ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को बहुत प्रभावित किया था। यही कारण था कि उन्होंने गत वर्ष धोनी के बारे में बात करते हुए उस शॉट की चर्चा की थी, क्योंकि उन्होंने धोनी के इस शॉट को लाइव देखा था और वो उस वक्त नॉन स्ट्राइक पर मौजूद थे।

Advertisement

लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से हुई बातचीत में कहा कि, ”मुझे अभी भी याद है कि, वह (धोनी) ड्रेसिंग रूम में वापस आने के बाद (2006 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक के बाद) जोर से कह रहे थे मैं संन्यास की घोषणा करने जा रहा हूं। धोनी ने कहा था, मैं 100 मारा टेस्ट क्रिकेट में, बस यार। मुझे टेस्ट क्रिकेट से और कुछ नहीं चाहिए। और, यह सुनकर हम चौंक गए थे तथा काफी हैरान भी हुए थे।”

वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी की कप्तानी में भी खेले हैं टेस्ट मैच

गौरतलब है कि, पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान धोनी की कप्तानी और लक्ष्मण की बल्लेबाजी के बल पर भारत ने न्यूजीलैंड में एक टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। साथ ही साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई थी। जो कि, अफ्रीका में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। हालांकि, इसके बाद साल 2012 में वीवीएस लक्ष्मण ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button