2014 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक रोमांचक मैच हुआ था जहां मुंबई ने राजस्थान को 5 विकेट से हरा दिया था। मैच हारने के बाद राजस्थान के मेंटर राहुल द्रविड़ ने गुस्से में अपनी टोपी फेंकी थी। द्रविड़ जैसे शांत इंसान का ऐसा गुस्सा देखकर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए थे। आठ साल बाद, बुधवार की रात को ऐसा ही कुछ देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया था। इस हार के बाद हैदराबाद के स्पिन कोच को निराशा में चिल्लाते हुए देखा गया था।
गुजरात को आखिरी ओवर में जीत हासिल करने के लिए 22 रन बनाने थे और गेंद तेज गेंदबाज मार्को जानसेन के हाथों में थी। राशिद खान और राहुल तेवतिया की जोड़ी ने आखिरी ओवर में चार छक्के लगाकर टाइटंस को एक रोमांचक जीत दिला दी।
युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज अपनी लंबाई के साथ मिश्रण कर रहा था और ओवर की पांचवीं गेंद पर जानसेन ने गेंद को बाहर डाला लेकिन राशिद ने कवर क्षेत्र के ऊपर से छक्का जड़ दिया। वहीं सनराइजर्स डगआउट में बैठे मुरलीधरन अपनी बेंच से उठे और जानसेन पर अपनी निराशा व्यक्त की।
This IPL is a great tournament pic.twitter.com/2sEhV2dRMP
— ChaiBiscuit (@Biscuit8Chai) April 27, 2022
It was such a game where even Muttiah Muralitharan couldn't control his emotions. pic.twitter.com/AHp8nFBjBb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2022
When legends like Rahul Dravid and Muttiah Muralitharan loose their shit …you know IPL has peaked!
— Babu Bhaiya (@herapheri12) April 27, 2022
Pure Gold, Once in a lifetime you get to see Muralitharan doing this. 😂😂😂🤣
Well done #UmranMalik https://t.co/rP8fF9EAcc
— M (@MathsonMathai) April 27, 2022
Advertisement
Jim Sarbh : I know it sounds ridiculous, it's like saying Muttiah Muralitharan has anger issues https://t.co/mqcDnYOisH
— Aman (@Humourlessly) April 27, 2022
Advertisement
Never seen Muralitharan this angry. 😭😭😭😭
— ` (@FourOverthrows) April 27, 2022
Advertisement
राशिद और तेवतिया ने नाबाद 31 और 40 रन बनाकर न केवल सनराइजर्स को हराया, बल्कि उस मैच में उमरान मलिक द्वारा 25 रन देकर 5 विकेट लेने वाले आंकड़े को भी खराब कर दिया।
अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम ने जड़े अर्धशतक
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा और एडेन मार्कराम के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। .गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट जबकि यश दयाल और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।
इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस आठ मैचों में 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब अपना अगला मैच 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। वहीं गुजरात टाइटंस का अगला मैच 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ है।