CricketNewsSocial

2 बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर, ट्विटर यूजर्स ने कहा ‘देख रहे हो क्रिकेट प्रेमियों…’

साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप को अपने नाम करने वाली टीम वेस्टइंडीज (West Indies) इस बार यानी 2022 के टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। दरअसल टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 में पहुँचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद वेस्टइंडीज इस विश्व कप से बाहर हो चुका है और आयरलैंड (Ireland) ने सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Advertisement

फ्लॉप हुआ वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। और मात्र टीम ने 27 रनों पर ही 2 विकेट टीम ने गवां दिए थे। जिसके बाद जैसे-तैसे 20 ओवर तक टीम का स्कोर डेढ़ सौ के करीब पहुंचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट पर सिर्फ 146 रन बनाए।

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे आइरिश बल्लेबाजों ने संभलने का भी कोई मौका नहीं दिया और 17.3 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस दौरान कप्तान एंडी बालबिर्नी 23 बॉल पर 37 रन बनाए। वहीं पॉल स्टर्लिंग 48 बॉल पर 66 और लोर्कन टकर 35 बॉल पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इसी के साथ आयरलैंड की टीम ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। विश्व कप में हुए इतने बड़े उलटफेर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे बहुत बड़ा उलटफेर बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे आयरलैंड की कड़ी मेहनत करार दे रहे हैं।

 

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button