
साल 2012 और 2016 में टी20 विश्व कप को अपने नाम करने वाली टीम वेस्टइंडीज (West Indies) इस बार यानी 2022 के टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। दरअसल टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सुपर-12 में पहुँचने के लिए क्वालिफाइंग राउंड में शुक्रवार (21 अक्टूबर 2022) को आयरलैंड के हाथों मिली हार के बाद वेस्टइंडीज इस विश्व कप से बाहर हो चुका है और आयरलैंड (Ireland) ने सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
फ्लॉप हुआ वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी क्रम
इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। और मात्र टीम ने 27 रनों पर ही 2 विकेट टीम ने गवां दिए थे। जिसके बाद जैसे-तैसे 20 ओवर तक टीम का स्कोर डेढ़ सौ के करीब पहुंचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट पर सिर्फ 146 रन बनाए।
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की। शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे आइरिश बल्लेबाजों ने संभलने का भी कोई मौका नहीं दिया और 17.3 ओवर में ही इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस दौरान कप्तान एंडी बालबिर्नी 23 बॉल पर 37 रन बनाए। वहीं पॉल स्टर्लिंग 48 बॉल पर 66 और लोर्कन टकर 35 बॉल पर 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
इसी के साथ आयरलैंड की टीम ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। विश्व कप में हुए इतने बड़े उलटफेर के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। कुछ लोग इसे बहुत बड़ा उलटफेर बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे आयरलैंड की कड़ी मेहनत करार दे रहे हैं।
आयरलैंड ने इतिहास रच दिया. दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को राउंड 1 से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया… ये टी20 फॉर्मेट है, इसमें कोई भी टीम पासा पलट सकती है… Congratulations Ireland#IREvsWI #T20worldcup22 pic.twitter.com/Vt7WjdJHl9
Advertisement— Adarsh Dixit (@dixitadarsh1) October 21, 2022
वेस्टइंडीज कमज़ोर नही हुआ है बल्कि आयरलैंड मजबूत हुआ जिसकी वजह से वेस्टइंडीज को विश्वकप से बाहर होना पड़ा @Sports_NDTV#T20worldcup
— Khalid Ibrahim (@ZKhalidIbrahimS) October 21, 2022
Advertisement
अगर मैं कहूं कैरेबियाई क्रिकेट पतन की ओर है, तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी। क्योंकि ये वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट में पहले के मुकाबले काफी कमजोर हो चुकी है, जबकि वनडे में भी टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रह रहा है।
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) October 21, 2022
देख रहे हो क्रिकेट प्रेमियों ।
2 बार की t20 चैम्पियन वेस्टइंडीज को स्कोटलेंड और आयरलैंड ने क़वालीफाई मैचों में ही हरा कर 2022 वर्ल्डकप से बाहर कर दिया 🙄🙄Advertisement— शाहरुख गोगोर (किसान पुत्र) (@Mrshahr47427158) October 21, 2022
The West Indies story is a very worrying story for cricket. Very worrying.@RevSportz
— Boria Majumdar (@BoriaMajumdar) October 21, 2022
Advertisement
वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वेस्टइंडीज वही टीम है, जिसने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था और भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था. अब वेस्टइंडीज का दिल टूटा है #T20WorldCup2022 #WestIndies pic.twitter.com/DfDWZSqHMj
— Tarun Singh Verma 🇮🇳 (@TarunSinghVerm1) October 21, 2022
West Indies downfall started here. pic.twitter.com/RMGHHDBBGI
Advertisement— M. (@IconicKohIi) October 21, 2022
Bishop is commentary pointing out in 2020 Ireland & West indies drew t20 series 1-1 & recently they won the ODI series 2-1 in Windies & Ireland is a full member. Basically he means it’s not an upset this is where both team stands right now, love this dude for clarity
— Osama. (@ashaqeens) October 21, 2022
Advertisement
You’d never know that the West Indies are ranked 7th in the world from the way they’ve played this group stage. Boatraced by both Scotland and Ireland. If Zimbabwe were slightly more composed, they probably would’ve beaten them too.
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) October 21, 2022