अगर रोहित शर्मा नहीं फिट हुए तो इन तीन सलामी जोड़ी को आजमा सकती है भारतीय टीम
बीसीसीआई ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के चपेट में आ गए हैं। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ऐजबेस्टन के मैदान पर एक टेस्ट मैच खेलना है। केएल राहुल पहले ही चोट के कारण टीम से बाहर हैं, स्टैंडबाय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल के टीम में शामिल होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मैच तक रोहित शर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे। ऐसे में भारतीय टीम को एक नए ओपनिंग जोड़ी की तलाश होगी। इस आर्टिल में हम तीन ऐसे भारतीय सलामी जोड़ी के बारे में जानेंगे जो टीम के लिए ओपनिंग करते दिखाई देंगे।
शुभमन गिल – चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम की घोषणा की गई थी तब, शुभमन गिल को एक रिजर्व ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। अब केएल राहुल और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में गिल पर टीम का दारोमदार आ गया है और गिल इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में जरूर खेलते दिखाई देंगे।
अगर रोहित शर्मा समय से पहले फिट नहीं होते हैं तो गिल के साथ चेतेश्ववर पुजारा सलमी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। चूकि पुजारा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं उन्हें नए गेंद को खेलने की कला मालूम है और यही कारण है कि वह गिल के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
शुभमन गिल- हनुमा विहारी
गिल और विहारी की जोड़ी को भी भारतीय टीम रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में आजमा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से भारतीय टीम को एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है। हनुमा विहारी पहले भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं।
साल 2018 में भारतीय टीम के सामने कुछ ऐसी ही परिस्थिति थी तब टीम ने विहारी को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया था। विहारी ने कुछ हद तक उस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। अगर ऐसा होता है तो श्रेयस अय्यर को मद्यक्रम में खेलने का मौका मिल जाएगा।
शुभमन गिल-केएस भरत
हाल में चल रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय टीम ने दूसरी पारी में गिल और केएस भरत को ओपनिंग करने का मौका दिया है। भरत ने प्रैक्टिस मैच की पहली पारी में भी अर्धशतक लगाया था। उनकी फॉर्म को देखते हुए भारतीय टीम उन्हें गिल के साथ यह भूमिका सौंप सकती है।
भरत ने आईपीएल की फ्रैंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है ऐसे में उनकी यह क्षमता को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें गिल के साथ ओपनिंग के लिए चुन सकती है।