CricketFeature

4 भारतीय अंडर-19 क्रिकेटर जो इंटरनेशनल क्रिकेट में चमकने में नहीं हुए कामयाब

अंडर- 19 क्रिकेट आज किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश की सोल है। अंडर 19 क्रिकेट में ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम में जगह बनाते हैं।

Advertisement

रोहित शर्मा, गौतम गंभीर, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे भारतीय सितारे अंडर -19 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम हैं। महान विराट कोहली ने 2008 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए खिताब जितवाया था। वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे है जिन्होंने अंडर 19 में तो अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेल पाए।

1. उन्मुक्त चंद

Advertisement

इस लिस्ट में टॉप पर उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्मुक्त ने 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी की और उन्हें खिताब जितवाया। हालांकि वो आगे चलकर अपने अच्छे प्रदर्शन नहीं कर सके और इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट नहीं कर सके। वर्तमान में, वह अमेरिका के माइनर लीग क्रिकेट में सिलिकॉन वैली के स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं।

2. मनविंदर बिस्ला

अंडर 19 क्रिकेट के पूर्व स्टार मनविंदर बिस्ला (Manvinder Bisla) और कभी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 2012 के वर्ल्ड कप में टीम को को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दुर्भाग्य से बिस्ला अपने बाद के क्रिकेट करियर में इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके।

Advertisement

3. विजय जोल

विजय जोल ( Vijay Zol) 2014 के अंडर -19 वर्ल्ड कप के कप्तान थे। विजय ने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से डेब्यू किया था लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 3 मैचों में मौका देने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया। हालाँकि उन्होंने अपनी अत्यधिक कॉम्पैक्ट तकनीक की कुछ झलक दिखाई हैं, जो विशेष रूप से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बहुत बड़ा योगदान दे सकती हैं।

4. रिकी भुई

रिकी भुई (Ricky Bhui) 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में विजय जोल की कप्तानी में खेले थे। वह बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। भुई ने डोमेस्टिक क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट में कई शतक लगाए है। वहीं 2017 से लेकर 2019 तक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हिस्सा रहे लेकिन उन्हें सिर्फ 2 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 7 रन नहीं बनाये।

Advertisement

Related Articles

Back to top button