CricketNews

अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार युनुस ने भारतीय टीम को किया ट्रोल तो फैंस ने दिया करारा जवाब

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका अफगानिस्तान मैच के साथ होगी। इसके बाद 28 अगस्त को भारत अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान से भिड़ेगा। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Advertisement

हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम को झटका लग गया है क्योंकि उनके मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाहर हो जानें के बाद पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि इससे भारत को राहत मिली होगी। अब इस लिस्ट में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार युनूस (Waqar Younis) का भी नाम शामिल हो गया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि अफरीदी का बाहर होना भारत के लिए अच्छी खबर है।

Advertisement

ट्वीट करते हुए कही ये बात

वकार युनूस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “शाहीन आफरीदी का चोटिल होना भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर है। दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। चैम्पियन आप जल्दी फिट हो जाए।”

आफरीदी के लिए ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि जब पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ये दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी हार दी थी। पाकिस्तान की इस जीत में आफरीदी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने भारत के टॉप आर्डर के बल्लेबाजी क्रम को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और उस समय टीम के कप्तान विराट कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी।

वकार युनूस को फैंस ने लगाई जमकर लताड़

वकार युनूस ने ट्वीट करते हुए शाहीन आफरीदी के बहाने भारतीय टीम की खिंचाई करने की कोशिश की तो भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। युनूस को ट्रोल करते हुए कुछ ट्वीट यहाँ दिए गए है:

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/vinay_shukla264/status/1561191981363380224?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वकार के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 262 मैच खेले है और 23.84 के औसत की मदद से 416 विकेट लिए है। वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान को 87 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 23.56 के औसत की मदद से 373 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button