CricketNews

मोहम्मद रिजवान की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना करने पर मुझे किया गया था ट्रोल, दिग्गज का बड़ा खुलासा

एशिया कप (Asia Cup) 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंकाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को करारी मात दी और इस बार के एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 11 सितंबर 2022 को दुबई में खेला गया था। टूर्नामेंट में बेहद दमदार नजर आ रही पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी फाइनल मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सामने फीके दिखाई दिए। वहीं अब इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बना हुआ है।

Advertisement

मोहम्मद रिजवान की आलोचना पर वसीम अकरम हुए थे टारगेट

दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि उन्होंने जब कम स्ट्राइक रेट से खेलने के लिए मोहम्मद रिजवान की आलोचना की थी, तब पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने उन पर हमला बोल दिया। यह जवाबी हमला सोशल मीडिया के जरिए हुआ है। मोहम्मद रिजवान की आलोचना के लिए उनके फैन्स ने वसीम अकरम के खिलाफ जमकर ट्वीट किए हैं।

गौरतलब हो कि पाकिस्तान और हांगकांग के बीच मैच के दौरान भी मोहम्मद रिजवान ने धीमी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, वहीं इसके बाद एशिया कप के फाइनल मैच में भी मोहम्मद रिजवान मैच के 16वें ओवर में 104 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। यही वजह रही कि पाकिस्तानी टीम को फाइनल मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। मैच में उन्होंने 49 गेंदों में महज 55 रन बनाये थे।

Advertisement

श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप का खिताब

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराते हुए इतिहास रच दिया और छठी बार एशिया कप का खिताब जीतने में कामयाब रही। यह मैच दुबई  इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 11 सितंबर को खेला गया था, जिसमें श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भानुका राजपक्षे की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान को 20 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 147 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।

Related Articles

Back to top button