CricketNews

मोहम्मद रिजवान ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होने को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के प्रबल विरोधी रही है और दोनों देशों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती हैं। दोनों ही टीमों के बीच मौजूदा हालातों के चलते अब कोई सीरीज नहीं होती हैं। भारत-पाकिस्तान टीमें पिछली बार 2021 टी20 विश्व कप में मिली थीं जहां भारत को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी और अगला मुकाबला इसी साल एशिया कप में होगा।

Advertisement

दोनों टीमें अब आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के आमने-सामने होती हैं। इस चीज पर पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

रिजवान ने दोनों टीमों के बीच राइवलरी और खिलाड़ियों की भावनाओं के बारे में बात की

मोहम्मद रिजवान हाल ही में ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप का हिस्सा थे। उनके साथियों में से एक चेतेश्वर पुजारा थे। भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ी शायद ही एक ही टीम के लिए खेलते हैं और इसलिए, रिजवान और पुजारा का एक साथ खेलना दिलचस्प था।

Advertisement

रिजवान ने कहा कि उन्होंने पुजारा के साथ उस समय को एंजॉय किया और उन्होंने पुजारा से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले द्विपक्षीय टूर्नामेंटों को लेकर भी बातचीत की।

“पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर्स एक दूसरे के खिलाफ खेलना चाह रहें हैं, लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा है। मैंने पुजारा के साथ क्रिकेट को लेकर काफी बातचीत की और उनसे काफी कुछ सीखने को भी मिला। पुजारा बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं उनके ध्यान और लगन की काफी तारीफ करता हूं। इस मामले में मैं यूनिस खान, चेतेश्वर पुजारा और फवाद आलम को सबसे आगे रखता हूं।”

भारत आखिरी बार 2005-06 में पाकिस्तान के दौरे पर गयी थी। इसके बाद से सुरक्षा कारणों और राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं गयी है। मौजूदा समय में दोनों देशों के रिश्ते काफी खराब हैं और द्विपक्षीय सीरीज की उम्मीद बहुत ही कम है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button