CricketFeature

वो 3 अनलकी खिलाड़ी जो एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से ठीक पहले एशिया की टीमों के बीच इसी महीनें के आखिर में जंग होने जा रही है। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है, जिसमें चयनकर्ताओं ने टीम में कुल 15 सदस्यों को जगह दी है।

Advertisement

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को इस एशिया कप इवेंट में प्रबल दावेदार माना जा रहा है।  डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम के चयन पर हर किसी की नजरें थी और सोमवार को स्क्वाड का खुलासा भी हो गया।

भारतीय टीम में कुछ बड़े नामों की वापसी हुई है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो एशिया कप के लिए भारत के स्क्वाड में जगह न बना पाने के मामले में अनलकी रहे।

Advertisement

इन 3 अनलकी भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिली एशिया कप 2022 के लिए जगह

 

1. श्रेयस अय्यर

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पिछले कुछ महीनों से लगातार टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं। मुंबई के इस युवा बल्लेबाज की भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में एन्ट्री हो चुकी है। श्रेयस अय्यर का इस दौरान टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेल नजर आया है।

इस साल अय्यर भारत के लिए छोटे प्रारूप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। अय्यर का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में भी ठीक-ठाक चला। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एशिया कप में नहीं चुना गया। उन्हें एशिया कप के लिए न चुना जाना थोड़ा हैरानी भरा है।

Advertisement

2. शार्दुल ठाकुर

भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम पिछले कुछ समय से बहुत ही खास बन चुका है। शार्दुल ठाकुर ने ना केवल गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी में भी उपयोगी हाथ दिखाएं हैं। शार्दुल के लिए हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज बहुत ही शानदार रही थी, जहां उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट झटके थे।

वह काफी समय से टीम का हिस्सा हैं और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के उम्मीद थी कि शार्दुल को शायद अनुभव और उपयोगिता के आधार पर चुना लिया जाए। हालाँकि, ऐसा नहीं हुआ।

3. इशान किशन को भी एशिया कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया 

भारतीय क्रिकेट टीम में झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने जगह बनाने के बाद जबरदस्त खेल दिखाया है। इशान ने पिछले साल ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया, जिसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। हालाँकि आईपीएल में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

Advertisement

किशन पिछले कुछ महीनों से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है। लेकिन इसके बाद भी तीसरे सलामी बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर किशन की जगह एशिया कप स्क्वॉड में बनती थी। लेकिन यहां भारत की टीम में उन्हें जगह नहीं मिल सकी। वो अब तक 19 टी20 मैचों में 30.16 की औसत और करीब 132 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बना चुके हैं।

Related Articles

Back to top button