CricketFeature

5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया

छक्के लगाना सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे जरुरी है। यह एक ऐसी स्किल्स है जो बल्लेबाजों के पास होता है और वे पारी के दौरान किसी भी पॉइंट् पर स्कोरिंग की गति को तेज कर सकते हैं। हालांकि चौकों और कड़ी मेहनत से इसे हासिल किया जा सकता हैं। छक्के मारने की ताकत उस अतिरिक्त गति को प्रदान कर सकती हैं।

Advertisement

वहीं वनडे क्रिकेट में ऐसे-ऐसे बल्लेबाज देखने को मिले है जो बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगा देते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी बल्लेबाज रहे है जो अपने वनडे करियर के दौरान एक भी छक्का नहीं लगा पाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में आपको बताने जा रहे है।

1. मनोज प्रभाकर

ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर जिन्होंने 1984 और 1996 के बीच टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारत को रिप्रेजेंट किया था। उन्होंने भारत के लिए 39 टेस्ट मैच खेले है और 37.3 की औसत से 96 विकेट लिए है और वहीं बल्लेबाजी करते समय 1600 रन बनाये है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4 छक्के लगाए है।

Advertisement

वहीं वनडे में उन्होंने भारत को 130 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट किया है और 28.88 की औसत के साथ 157 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते समय उन्होंने 24.13 की औसत के साथ 1858 रन बनाये है। हालांकि वो एक भी छक्का लगाने में कामयाब नहीं रहे है।

2. डायोन इब्राहिम

जिम्बाब्वे का यह खिलाड़ी भी अपना नाम इस लिस्ट में दर्ज करवाने में सफल हो गया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 82 वनडे मैच खेले है और 20.61 की औसत से 1443 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले है। हालांकि वो इस प्रारूप में कभी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो सके।

3. थिलन समरवीरा

श्रीलंका के थिलन समरवीरा ने टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज थे। समरवीरा ने 81 टेस्ट खेले और 48.77 के औसत से 5462 रन बनाये है। वनडे क्रिकेट में, हालांकि, वह उसी तरह की सफलता हासिल नहीं कर सके और 12 सालों में वह केवल 53 मैच की 42 पारियों 862 रन बनाए। इस दौरान वो एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे।

Advertisement

4. जेफ्री बॉयकॉट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जेफ्री बॉयकॉट की गिनती इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती हैं। बॉयकॉट को टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता हैं। उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में 47.73 की औसत के साथ 8114 रन बनाये है।

उन्होंने अपने करियर में 36 वनडे मैच भी खेले है और 36.07 की औसत के साथ 1082 रन बनाये है। इस दौरान वो एक शतक और 9 अर्धशतक लगाने में कामयब रहे है लेकिन कभी छक्का लगाने में कामयाब नहीं हुए है।

5. कैलम फर्ग्यूसन

कैलम फर्ग्यूसन ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने एक टेस्ट और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 30 वनडे मैच खेले है और 41.44 की औसत के साथ 663 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए है लेकिन कभी छक्का नहीं लगा पाए है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button