भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में इतना कुछ हासिल कर लिया है कि उनकी गिनती मौजूदा समय के ही नहीं, बल्कि ऑलटाइम ग्रेट खिलाड़ियों में की जा सकती है। कप्तान के तौर भी उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने।
कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 से भी अधिक रन दर्ज हैं और उनके नाम कुल 71 अंतरराष्ट्रीय शतक भी हैं। यह दिखता है कि वह किस स्तर के खिलाड़ी हैं।
विराट की तारीफ़ दुनिया भर के क्रिकेट के जानकार करते हैं और आने वाली पीढ़ी उन्हें आदर्श के रूप में भी देखती है। इस खिलाड़ी को न सिर्फ क्रिकेट जगत में सम्मान मिलता है, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी इनकी तारीफ़ के कसीदे पढ़ चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही बॉलीवुड के सितारों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो कोहली की तारीफ कर चुके हैं।
इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने की है विराट कोहली की तारीफ
1. करीना कपूर ने की थी सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली की तुलना
2017/18 के सीजन में विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और कई मैच जिताये थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने India.com से बातचीत करते हुए कोहली को अगला सचिन तेंदुलकर बताया था और उन्होंने खुद को कोहली का फैन भी बताया था।
2. 2019 वर्ल्ड कप में विराट के जेस्चर के लिए अनुष्का शर्मा ने की थी तारीफ़
2019 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले में बैन से वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ को क्राउड बू कर रहा था। यह देख विराट ने क्राउड से स्मिथ के लिए तालियां बजाने का जेस्चर किया।
इसके बाद विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इस घटना की एक न्यूज़ स्निपेट की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा,
“आक्रामक खिलाड़ी, दयालु आदमी – प्यार करना इतना आसान है।”
3. सुष्मिता सेन ने विराट कोहली की पारी की तारीफ़ की थी
2016 टी20 वर्ल्ड के सुपर 10 मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 161 रनों का लक्ष्य का रखा था। इसका पीछा करते हुए भारत के टॉप बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन कोहली ने एक छोर थामे रखा और अंत तक नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी।
कोहली की शानदार पारी के बाद सुष्मिता सेन ने ट्वीट करते हुए लिखा,
आप हमें कितना गौरवान्वित करते हैं @imVkohli 👏🇮🇳❤️ बार-बार अच्छा करने के लिए करैक्टर की मजबूती और अच्छा करने का दृढ विश्वास होना चाहिए। आपके पास दोनों ही हैं।
How proud U make us @imVkohli 👏🇮🇳❤️ 2 deliver repeatedly takes strength of character n superb conviction!!Ur blessed with both in abundance!
— sushmita sen (@thesushmitasen) March 27, 2016
Advertisement
4. विराट को अमिताभ बच्चन से भी कई बार तारीफ मिल चुकी है
बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन का क्रिकेट प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वह अक्सर भारत के मैच के दौरान अपनी भावनाओं को ट्वीट करते हुए व्यक्त करते हैं। अमिताभ भी विराट की कई बार तारीफ कर चुके हैं। 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आलोचकों को शांत करने वाले विराट की तारीफ में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
टी 2607 – भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फिर जीत हासिल की .. जबरदस्त तरीके से !! बधाई हो भारत .. और विराट !!! आप बस शानदार हैं ..प्रदर्शन न करने, पिच, चयन की सभी शिकायतें .. छक्के के लिए गईं ..बक अप इंडिया ..! आप पर गर्व है भारत की वनडे टीम
Advertisement
T 2607 – INDIA WINS AGAIN against South Africa .. most convincingly !! CONGRATULATIONS INDIA .. and VIRAAAT !!! you are simply magnificent ..all complaints of non performance, pitch, selections .. gone for a six ..BUCK UP INDIA .. ! proud of you India ODI TEAM 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/rg8CSkoD2n
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 7, 2018
5. आमिर खान भी कर चुके हैं विराट की तारीफ
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी विराट कोहली की तारीफ कर चुके हैं। हालाँकि उन्होंने विराट की तारीफ क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अन्य कारण से की थी। आमिर ने भारतीय खेल सम्मान पुरस्कार शुरू करने के लिए विराट की सराहना की है, जो न केवल क्रिकेटरों को बल्कि देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को दिया जाता है। 2017 में इस इवेंट के दौरान आमिर ने विराट को लेकर कहा,
मुझे लगता है कि विराट जो कर रहे हैं और देश भर के युवा खिलाड़ियों का समर्थन करने का उनका पूरा प्रयास एक अद्भुत विचार है।