इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की उनके कार्यकाल के दौरान टीम की मानसिकता को बदलने के लिए तारीफ की। 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में बाहर होने के बाद, इंग्लैंड ने अपने सिस्टम में कुछ बदलाव करने का फैसला किया और तब से तीन आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल खेले है और दो में जीत हासिल की है।
स्क्वॉड ने आक्रामक शैली अपनाई और विपक्षी टीम के खेमे में खतरे की घंटे बजा दी और सफलता का स्वाद चखा है। वहीं अली के अनुसार, मौजूदा नेशनल टीमों के खेलने की अंग्रेजी शैली का अनुकरण करने का प्रयास करने में कुछ भी गलत नहीं है।
अली आईसीसी द्वारा स्थापित वर्तमान कार्यक्रम के मुखर विरोधी रहे हैं, इस तथ्य के बावजूद कि वह इस समय इंग्लैंड के लिए दो प्रारूपों में खेलते हैं। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 को अपने नाम किया था। इस वर्ल्ड कप के खत्म होने के तीन के बाद इंग्लैंड वापस एक्शन में आ गया था क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उन्हीं के घर पर किया।
Twenty teams across the USA and the West Indies 👊
How the 2024 edition of the #T20WorldCup could look 🏆https://t.co/3DQYdR0nrO
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 21, 2022
Advertisement
इयोन मोर्गन ने सीमित ओवरों की क्रिकेट में बदला इंग्लैंड का नजरिया- मोईन अली
अली इंग्लैंड टीम के अहम सदस्य हैं और किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनकी और लियाम लिविंगस्टोन की इंग्लैंड की हरफनमौला जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में खिताब जीता था। मोइन अली ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “टीम की मानसिकता बदलने के लिए इंग्लैंड इयोन मोर्गन की सफलता का श्रेय देता है।”
अली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 145.81 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1044 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 40 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 123 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 25.01 के औसत की मदद से 2051 रन अपने खाते में जोड़े है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 5.27 के इकॉनमी रेट से 95 विकेट लिए है।