यूं तो क्रिकेट में हर रोज़ कोई न कोई नया रिकॉर्ड बनता रहता है। लेकिन, शनिवार का दिन रिकॉर्ड के लिहाज से बेहद खास रहा। दरअसल, अठारह वर्षों के लंबे अंतराल के बाद, किसी क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि, साल 2004 में वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लारा की शानदार पारी के बाद से सैम नॉर्थईस्ट फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 रन तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। यह एक बेहद ही बेहतरीन पारी थी जिसके बाद अब सैम सुर्खियों में छाए हुए हैं।
सैम नॉर्थईस्ट ब्रायन लारा के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 400 तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बने
ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 1994 में 501* रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में भी, स्टाइलिस्ट साउथपॉ के नाम हाइएस्ट व्यक्तिगत स्कोर करने का रिकॉर्ड है। यही नहीं, साल 2004 में, लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ सभी को हैरान करते हुए भी 400 रनों की पारी खेली थी। तब से टेस्ट क्रिकेट की तो बात ही छोड़ दें, प्रथम श्रेणी में भी कोई अन्य क्रिकेटर यह कारनामा करने में कामयाब नहीं हुआ था। हालाँकि, इंग्लिश क्रिकेटर सैम नॉर्थईस्ट आखिरकार इस बड़े मील के पत्थर तक पहुंच गए हैं।
WOW 🤯
AdvertisementSam Northeast becomes the first player to reach 400 in a first-class innings since Brian Lara's 400* 🙌 #countycricket
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 23, 2022
यदि इस मैच की बात करें तो लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 584 रन बनाए थे। जिसके बाद ग्लैमरगन को एक मजबूत शुरुआत की आवश्यकता थी और सैम नॉर्थईस्ट ने वही किया। उन्होंने 450 गेंदों में 410 रन बनाए। उनकी इस पारी में 45 चौके और तीन छक्के शामिल थे। यह बल्लेबाजी कौशल का शानदार प्रदर्शन था जिसके बाद ग्लैमरगन ने 795-5 पर पारी घोषित की।
क्रिकेट इतिहास में अब तक 400 रन बनाने वाले खिलाड़ी
लंबी पारी का निर्माण करना बेहद कठिन है, खासकर काउंटी क्रिकेट जैसे प्रतिस्पर्धी लीग में। हालांकि, इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने यह मुकाम हासिल किया है। यहां एक नजर प्लेयर्स पर है जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में अब तक 400 रन बनाए हैं:
ब्रायन लारा – 501*
हनीफ मोहम्मद – 499
डॉन ब्रैडमैन – 452*
बाबुसाहेब बाबासाहेब निंबालकर – 443*
विलियम हेरॉल्ड पोंसफोर्ड – 437
विलियम हेरॉल्ड पोंसफोर्ड – 429
आफताब बलूच – 428
एसी मैकलारेन – 424
सैम नॉर्थईस्ट – 410*
ग्रीम हिक – 405*
ब्रायन लारा – 400 *
ब्रायन लारा इस लिस्ट में टॉप पर हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि, लारा के पास फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड तो है ही, वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनके पास व्यक्तिगत रूप से सर्वोच्च रन बनाने का रिकॉर्ड है। मौजूदा हालात में किसी के लिए भी इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग नामुमकिन दिखाई पड़ता है।