CricketFeature

5 भारतीय खिलाड़ी जो टीम में चुने गए लेकिन नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की अंतिम 11 में जगह पाने के लिए इस समय एकदम होड़ मची हुई है। आलम यह है कि बीसीसीआई इस समय 2 अलग-अलग टीमें खिला रहा है। इसके बाद भी कई खिलाड़ी ऐसे रह जा रहे हैं जिन्हें अंतिम 11 में जगह नहीं मिल रही है ताकि वे अपने प्रदर्शन से अपने बारे में सबको बता सकें।

Advertisement

आखिरी 4 से 5 वर्षों में कई क्रिकेटर्स हैं जिन्हें भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह तो मिल गयी है। लेकिन अंतिम ग्यारह में उन्हें जगह नहीं मिली है और बिना एक भी मैच खेले उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें पहले टीम में शामिल किया गया और फिर बिना एक भी मैच खेले बाहर चले गए –

1.) आर साई किशोर (R Sai Kishore)

आर साई किशोर आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए सबकी नजर में आये थे। किशोर बायें हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं। आईपीएल के बाद उन्हें श्री लंका के साथ हुई सीरीज़ के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी चुना गया था। हालाँकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और वे फिर से टीम से बाहर चले गए।

Advertisement

2.) राहुल तेवतिया (Rahul Teotia)

कई लोगों की नज़र में राहुल तेवतिया भारतीय क्रिकेटर्स के बीच में सबसे अच्छे ऑल राउंडर्स में से एक हैं। पिछले 2-3 आईपीएल सीज़न से वे अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हुए हैं। उन्होंने पारी फिनिश करने के लिए कई तेज और महत्वपूर्ण पारियाँ खेली हैं और ज़रूरत पड़ने पर कई ज़रूरी मौकों पर बॉलिंग भी की है। 2021 में उन्हें इंग्लैंड के साथ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज़ में भारत की टीम में रखा गया था लेकिन उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

3.) सिमरजीत सिंह (Simarjit Singh)

2021 में श्री लंका के खिलाफ हुई सीरीज़ के लिए जो टीम घोषित की गई थी, उसमें एक नाम सिमरजीत सिंह का भी था। सिमरजीत सिंह आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए फिलहाल खेलते हैं। आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गयी थी लेकिन उन्हें अपना डेब्यू करने का तब मौका नहीं मिला।

4.) प्रियंक पांचाल (Priyank Panchal)

प्रियंक पांचाल बल्लेबाज हैं जो कि गुजरात से आते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत की टेस्ट टीम में भी उनका नाम आता-जाता रहा है। लेकिन उसके बाद भी उन्हें अभी भी भारत की टेस्ट कैप मिलनी अभी बाकी है।

Advertisement

5.) बेसिल थंपी (Basil Thampi)

क्रिकेट की जानकारी रखने वाले, क्रिकेट को जानने-समझने वाले लोगों को भी शायद ही याद हो कि 2017 में श्री लंका के साथ होने वाली सीरीज़ में बेसिल थंपी को पहली बार भारतीय टीम से कॉल मिली थी। हालाँकि, इस लिस्ट के बाकी खिलाड़ियों की तरह इन्हें भी टीम के लिए अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला।

Related Articles

Back to top button