इस बात में कोई शक नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग है और आईपीएल में एक बार खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। इस लीग में जहां अंजान खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना नाम कमाया है। वहीं कुछ बड़े दिग्गज खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेलते हुए नजर आये है।
1. अब्दुर रज्जाक
बांग्लादेश के स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने अपने देश के लिए 154 वनडे , 13 टेस्ट और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है। हालांकि वो अपने करियर में सिर्फ एक ही मैच खेल पाए है।
वो 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था। ये उनका पहला और आखिरी आईपीएल सीजन थी। इस मैच में उन्होंने इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में 29 रन खर्च कर दिए थे लेकिन एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके थे।
2. यूनिस खान
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर यूनिस खान उन 11 पाकिस्तानी क्रिकेटरों में शामिल थे, जो आईपीएल के पहले सीजन में खेले थे। उन्हें 2008 की आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
हालाँकि राजस्थान ने यूनिस को केवल एक बार प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। वो किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेले थे। उन्होंने उस मैच में मात्र 3 रन ही बना पाए थे।
3. आंद्रे नेल
दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आंद्रे नेल ने इंडियन प्रीमियर लीग के 2008 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
उस मैच में उन्होंने 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 31 रन खर्च किये थे और एक ही बल्लेबाज को आउट करने में सफल हो पाए थे। उन्होंने गौतम गंभीर को अपना शिकार बनाया था।
4. डेमियन मार्टिन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेमियन मार्टिन 2010 में आईपीएल में डेब्यू करने से बहुत पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके थे। उन्हें 2010 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था।
उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था। इस मैच में मार्टिन ने 24 गेंद में 1 चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली थी। इस मैच को बैंगलोर की टीम ने राजस्थान को 10 विकेट से हरा दिया था।
5. मशरफे मुर्तजा
पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपना एकमात्र आईपीएल मैच 2009 में खेला था। उन्होंने उस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ डेब्यू किया था।
इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 14.5 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 58 रन खर्च कर दिए थे। हालांकि वो इस मैच में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे।