चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल टीमों में से दो रही हैं जिन्होंने एक साथ नौ खिताब जीते हैं। दुनिया भर में आईपीएल के फैंस इन दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ने का इंतजार करते हैं। इन दोनों प्रबल विरोधी टीमों के बीच हमेशा एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच देखने को मिले है।
इस साल आईपीएल का 15वां सीजन खेला जा रहा है। इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे है जो इन दोनों फ्रेंचाइजी की ओर से खेले है। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो इन दोनों टीमों की तरफ से खेले है।
1. ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर आईपीएल में काफी लोकप्रिय चेहरों में से एक है। ड्वेन ब्रावो ने 2008 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई से की थी। वो 2010 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। इसके बाद 2011 से लेकर 2015 तक वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे। इसके बाद चेन्नई पर 2 साल का बैन लगने के बाद वो 2016 और 2017 तक वो गुजरात लायंस की ओर से खेले थे।
इसके बाद वो दोबारा 2018 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए और अभी भी इसी टीम की ओर से खेल रहे है। उन्होंने आईपीएल में अभी तक 160 मैच खेले है और 130.19 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1548 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.39 के इकॉनमी रेट की मदद से 183 विकेट लिए है।
2. अंबाती रायडू
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में अपना डेब्यू 2010 में मुंबई के लिए किया था और 2017 तक इसी टीम की ओर से खेले थे। इस दौरान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसके बाद 2018 में वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए थे और अभी भी इसी टीम के साथ खेल रहे है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
रायडू के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 186 मैच खेले है और 127.5 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4177 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाए है।
3. हरभजन सिंह
दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह 2008 से लेकर 2017 तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई बार टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है।
इसके बाद भज्जी 2018 से लेकर 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि 2020 में वो नहीं खेले थे उन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था। भज्जी 2021 में आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। आईपीएल में कुल मिलाकर उन्होंने 163 मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट की मदद से 150 विकेट लिए है।
4. पीयूष चावला
किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने के बाद पीयूष चावला को 2020 में चेन्नई ने उन्हें 6.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। साइन किया गया था। उस सीजन में उन्हें सिर्फ 7 मैच खेलने को मिले और उन्हें 9.09 के इकॉनमी रेट की मदद से सिर्फ 6 विकेट लिए है।
अगले साल, उन्हें मुंबई इंडियंस ने चुना लेकिन पूरे सीजन में सिर्फ एक ही गेम खेला। चावला 9.50 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से एक विकेट लेने में सफल रहे। आईपीएल में उन्होंने 165 मैच खेले है और 7.88 के इकॉनमी रेट की मदद से 157 विकेट लिए है।
5. कर्ण शर्मा
वह आईपीएल इतिहास के उन बहुत कम खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों के साथ आईपीएल का खिताब जीता है – उनमें से दो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स हैं। 2017 में, जब वह मुंबई के लिए खेले, तो मुंबई ने खिताब जीता। उस सीजन में इस लेग स्पिनर ने नौ मैचों में 6.97 रन प्रति ओवर की इकॉनमी से 13 विकेट लिए।
वहीं 2018 से लेकर लेकर 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे। करण शर्मा ने आईपीएल में अभी तक 68 मैच खेले है और 7.91 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 विकेट लिए है।