FeatureIPL

5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल ट्रॉफी जीती है लेकिन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है

लगभग हर क्रिकेटर का सपना होता हैं कि वो आईपीएल खेले और अपनी टीम के लिए ट्रॉफी जीते। हालांकि सबका ये सपना पूरा नहीं हो पाता हैं। पिछले 15 सालों में इस लीग में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दिए। उनमें से कुछ आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफल रहे और कुछ नाकाम रहे।

Advertisement

वहीं इस लीग में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी देखने को मिले है जो वे आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे है।

1. रहमानुल्ला गुरबाज़

Advertisement

गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को आईपीएल 2022 में जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था।

कई फैंस का मानना था कि गुरबाज फ्रेंचाइजी के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। रहमानुल्ला ने अफगानिस्तान के लिए 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.63 के स्ट्राइक रेट की मदद से 534 रन बनाये है और 3 अर्धशतक लगाने में सफल रहे है।

2. नूर अहमद

Advertisement

अफगानिस्तान के इस स्पिनर को गुजरात ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 30 लाख के उनके बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन वो पूरे सीजन में बेंच पर ही बैठे रहे।

3. डॉमिनिक ड्रेक्स

डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को गुजरात ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.10 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में नहीं खिलाया गया।

Advertisement

वहीं आईपीएल 2021 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था। डॉमिनिक ने अभी तक अपना आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो दो ट्रॉफियां अपने नाम कर चुके हैं।

4. सी हरि निशांत

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत (C Hari Nishaanth) पिछले साल खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। वह इस सीजन में भी टीम के साथ थे लेकिन उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है।

5. कनिष्क सेठ

Advertisement

2018 के आईपीएल में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कनिष्क सेठ (Kanishk Seth) खिताब जीतने वाली सीएसके टीम का हिस्सा थे। वहीं इस सीजन में वो केकेआर के साथ नेट बॉलर के तौर पर जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button