FeatureIPL

5 खिलाड़ी जिन्हें राजस्थान ने अपनी टीम में किया शामिल लेकिन कभी खेलने का मौका नहीं दिया

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली है। टीम अब तक अपनी दूसरी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। इस फ्रेंचाइजी से बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, राहुल द्रविड़, अजिंक्य रहाणे, जोफ्रा आर्चर, करुण नायर, संजू सैमसन और कई दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं।

Advertisement

वर्तमान में संजू सैमसन टीम के कप्तान है और इस सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और आईपीएल का खिताब जीत सकती हैं। हालांकि इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जो राजस्थान टीम का हिस्सा रहे है लेकिन कभी उनकी तरफ से खेल नहीं पाए है। तो आज हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।

1. जस्टिन लैंगर- 2008

जस्टिन लैंगर 2008 में आईपीएल जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। आरआर ने उन्हें 2009 सीजन में भी उन्हें अपनी टीम में रखा था लेकिन वो कभी भी अपना डेब्यू नहीं कर पाए थे।

Advertisement

लैंगर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए केवल एक मैच खेला। उन्होंने ब्रिटिश एशियन चैलेंज टी20 चैरिटी मैच में मिडलसेक्स के खिलाफ मैच खेला था।

2. आकाश चोपड़ा- 2011

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे। चोपड़ा को 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें उस सीजन में एक भी मैच नहीं खेल पाए।

आकाश चोपड़ा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 7 मैच खेले है और 8.83 के खराब औसत से मात्र 53 रन ही बनाये है। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 24 रन है।

Advertisement

3. दीपक चाहर- 2011

इस लिस्ट में यह ऑलराउंडर अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। दीपक चाहर को 2011 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया था।

दीपक ने 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था और उसके बाद वो 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल हो गए थे। उन्होंने अभी तक 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 विकेट लिए है।

4. पॉल कॉलिंगवुड- 2011

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर पॉल कॉलिंगवुड ने 2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल में अपना डेब्यू किया था। एक साल बाद वो 2011 में राजस्थान ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया था और 2012 तक इसी टीम का हिस्सा रहे लेकिन वो राजस्थान के लिए कभी नहीं खेल पाए। इसके बाद इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर आईपीएल में दोबारा नजर नहीं आया।

Advertisement

पॉल कॉलिंगवुड ने आईपीएल में 8 मैच खेले है और 130.13 के स्ट्राइक रेट की मदद से 203 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 6.81 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट अपने नाम किये है।

5. दिनेश चांदीमल- 2012

श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था। हालांकि उन्हें भी इस सीजन में राजस्थान की तरफ से नहीं खेल पाए थे।

Advertisement

Related Articles

Back to top button