विश्व क्रिकेट में एक से एक बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं, जिसमें कई ऐसे भी दिग्गज रहे हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी नेशनल टीम की कप्तानी की है। भारत से भी ऐसे कई बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने में सफल रहे।
भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 1932 से खेल रही है। इस दौरान टीम के लिए कई खिलाड़ियों ने कप्तानी का जिम्मा संभाला है। भारत के लिए अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 35 कप्तान रहे हैं, तो वहीं वनडे क्रिकेट में 26 खिलाड़ियों ने कप्तानी संभाली है, टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए अब तक 9 कप्तान हुए हैं।
आपको हम इस आर्टिकल बाएं हाथ के उन भारतीय बल्लेबाजों से रूबरू करवाते हैं, जिन्होंने टीम की कप्तानी संभाली है।
इन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को मिल चुका है भारत की कप्तानी का मौका
1. नारी कॉन्ट्रेक्टर (1960-62)
टेस्ट में कप्तानी के आंकड़े: मैच – 12 || जीत- 2
भारत के लिए सबसे पहले बाएं हाथ के बल्लेबाजों में कप्तानी करने की उपलब्धि नारी कॉन्ट्रेक्टर ने हासिल की। कॉन्ट्रेक्टर ने केवल 26 साल की उम्र में कप्तानी संभाली। वो भारत के उस समय के सबसे युवा कप्तान रहे थे। उन्होंने 1960 से 1962 तक कुल 12 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जिसमें 2 मैचों में जीत और 2 में हर मिली। वहीँ 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।
2. अजीत वाडेकर (1970-74)
टेस्ट में कप्तानी के आंकड़े: मैच – 16 || जीत- 4
वनडे में कप्तानी के आंकड़े: मैच – 2 || जीत- 0
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे पहले वनडे कप्तान मुंबई के अजीत वाडेकर रहे। अजीत वाडेकर भारत के पहले वनडे इंटरनेशनल मैच के कप्तान रहे हैं। हालाँकि, वनडे में कप्तान के रूप में उन्हें 2 ही मैचों में मौका मिला। जबकि 16 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 4 जीते और 4 ही हारे। वहीँ 8 मुकाबले ड्रॉ रहे।
3. सौरव गांगुली (1999 – 2006) बाएं हाथ का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था
टेस्ट में कप्तानी के आंकड़े: मैच – 49 || जीत – 21
वनडे में कप्तानी के आंकड़े: मैच – 146 || जीत – 76
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक सौरव गांगुली भी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे। गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी 1999 में पहली बार की थी, साल 2000 में मैच फिक्सिंग कांड के बाद दादा भारत के रेगुलर कप्तान बन गए। सौरव गांगुली ने 2005 तक कप्तानी संभाली थी।
4. गौतम गंभीर (2010 – 2011)
वनडे में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 6 || जीत- 6
भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के बल्लेबाजों का जिक्र हो तो पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम जरूर लिया जाता है। गंभीर ने भारतीय टीम के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। भारत के लिए वो टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जीत के नायक रहे। गंभीर को भी भारत की कप्तानी का गौरव प्राप्त हुआ और उनकी कप्तानी में भारत कभी मैच नहीं हारा।
5. सुरेश रैना (2010 – 2014)
वनडे में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 12 || जीत- 6
T20I में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 3 || जीत – 3
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रहे सुरेश रैना भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने में कामयाब रहे। रैना ने अपने करियर के दौरान सीमित ओवर में खास पहचान बनायी। रैना को अपने करियर में भारतीय टीम की कप्तानी करने का भी मौका मिला। नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में उन्हें कप्तानी का मौका मिलता था।
6. शिखर धवन (2021)
वनडे में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 3 || जीत – 2
T20I में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 3 || जीत- 1
भारत के बाएं हाथ के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी एक बहुत ही शानदार बल्लेबाज के रूप में पहचान बनाने में कामयाब रहे। शिखर धवन पिछले कई साल से भारत के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान धवन को पिछले साल श्रीलंका दौरे पर कप्तानी करने का भी मौका मिला था। उनकी अगुवाई में भारत ने वनडे सीरीज जीती थी और टी20 सीरीज में हार का सामना किया था।
7. ऋषभ पंत (2022*) बाएं हाथ के कप्तानों की लिस्ट में हाल ही में शामिल हुए
T20I में कप्तानी के आंकड़े : मैच – 5 || जीत- 2
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को हाल ही में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिला। ऋषभ पंत रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में भारत के 8वें टी20 कप्तान बने थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू T20I सीरीज में यह जिम्मेदारी संभाली थी।