CricketNews

रोहित शर्मा बनें टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में क्लीन स्वीप करने के मामले में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे

कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन्स में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरी जीत दर्ज करने के साथ ही रोहित शर्मा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर तीन बार क्लीन स्वीप करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं.

Advertisement

ये एक आश्चर्यजनक उपलब्धि लगती है ये देखते हुए कि रोहित ने अभी 2 हफ्ते पहले ही भारत के टी 20 टीम की कप्तानी स्थायी तौर पर संभाली है, पर रोहित ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में पहले भी जब भारत की कप्तानी की थी, टीम का प्रदर्शन उनकी कप्तानी में शानदार रहा था.

रोहित ने 2017 और 2018 में क्रमशः श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की थी और उन दोनों ही सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप किया था और अब भारत के स्थायी टी 20 कप्तान के रूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित तीसरी पर क्लीन स्वीप करने में सफल रहे हैं.

Advertisement

भारत के पिछले टी 20 कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान 2 बार क्लीन स्वीप किया था. 2019 में भारत में खेली गयी टी 20 सीरीज में जहां भारत ने हर मैच में वेस्टइंडीज को हराया था, वहीं न्यूजीलैंड में 2020 में खेली गयी 5 मैचों की टी 20 सीरीज में भारत 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रहा था.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा भारत ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भी एक बार क्लीन स्वीप किया था और वो क्लीन स्वीप 2016 के एशिया कप और टी 20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी 3 मैचों की टी 20 सीरीज में किया गया था.

रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी का एक और रिकॉर्ड

रोहित ने हालांकि भारतीय कप्तान के तौर पर टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड तो कायम कर दिया है, पर वो आगे जाते हुए महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने के रिकॉर्ड के भी करीब पहुंच सकते हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले अगले टी 20 विश्व कप से पहले भारत को 20 से ज्यादा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा उनमें से ज्यादातर मैचों में खेलते नजर आएंगे, क्योंकि उन्हें अगले विश्व कप में भारत की कप्तानी करनी है. अगर उन मैचों में भारत निरंतरता के साथ जीत दर्ज करने में सफल रहा तो रोहित धोनी के बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टी 20 मैच जीतने के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकते हैं.

Related Articles

Back to top button