बीसीसीआई की मेजबानी में यूएई और ओमान में चल रहे टी-20 विश्वकप के पूरा होने के बाद भारतीय टीम एक नए स्वरूप में दिखाई देगी। टीम इंडिया के इस नए स्वरूप की पहली झलक देखने को मिलेगी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में।
दरअसल, टी-20 विश्वकप की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। जहां उसे 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड के इस दौरे की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। हम टीम इंडिया के नए स्वरूप की इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि विराट कोहली की जगह बोर्ड किसी और को नया कप्तान नियुक्त करेगा।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, आने वाले महीने में टीम मैनेजमेंट द्वारा कुछ सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। क्योंकि, न्यूजीलैंड सीरीज से ही टीम इंडिया अगले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए भी तैयारी शुरू करेगी।
चूंकि, सीनियर प्लेयर्स को आराम दिए जाने की संभावना है इसलिए आज के इस लेख में, हम उन खिलाड़ियों की सूची पर एक नज़र डालते हैं जिन्हें, न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
1.) रुतुराज गायकवाड़:
रुतुराज गायकवाड़ उन भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। महाराष्ट्र के इस सलामी बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारत के लिए डेब्यू भी किया था। हालांकि, तब रुतुराज अच्छा प्रदर्शन नही कर सके थे।
लेकिन, आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, रुतुराज के लिए नीली जर्सी में खेलने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज ने आईपीएल-2021 में 45.36 की औसत से 635 रन बनाए थे, साथ ही ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी।
2.) वेंकटेश अय्यर:
टीम इंडिया को खेल के दोनों विभागों में गहराई की सख्त जरूरत है। हार्दिक पांड्या के हाल के महीनों में गेंदबाजी नहीं करने के साथ ही चयनकर्ता उनके विकल्प तलाश रहे हैं। चूंकि, वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के साथ ही मध्यम तेज गति के गेंदबाज भी हैं। इसलिए वह टीम इंडिया में शामिल होने के बड़े दावेदार हैं।
वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल-2021 के दूसरे चरण में हर किसी को प्रभावित किया था। आईपीएल के पहले चरण में साधारण प्रदर्शन करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स यदि प्ले ऑफ से होते हुए फाइनल तक पहुंची। तो इसकी सबसे बड़ी वजह वेंकटेश अय्यर ही थे। उन्होंने आईपीएल-2021 में न केवल 370 रन बनाने बल्कि तीन विकेट भी हासिल किए थे।
3.) हर्षल पटेल:
हर्षल पटेल ने आईपीएल-2021 में शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। हर्षल ने आईपीएल के बीते सीजन में सबसे अधिक 32 विकेट अर्जित किए थे। जिसके बल पर उन्होंने पर्पल कैप भी अपने नाम की थी। शायद ही किसी ने सोचा कि आरसीबी का यह प्लेयर आईपीएल-2021 में अपनी गेंदबाजी से सभी के दिलों में राज करेगा।
हर्षल टीम इंडिया में मौके के सबसे बड़े हकदार हैं। हरियाणा के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार शुरुआत की है। दिलचस्प बात यह है कि, उन्होंने पहले मैच में अपनी टीम के लिए ओपनिंग भी की है। यदि हर्षल को टीम इंडिया में जगह मिलती है तो जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षल पटेल का होना भारतीय टीम को बड़ी मजबूती प्रदान करेगा।
4.) आवेश खान:
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलने वाले आवेश खान भी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नही होगा यदि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने आईपीएल 2021 में 18.75 की अच्छी औसत से 24 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि, आवेश आईपीएल-2021 के दोनों चरणों यानि भारत और यूएई दोनों जगह ही नियंत्रण के साथ नियमित प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए।
आवेश खान के आ जाने से टीम इंडिया का पेस अटैक को मजबूती मिल सकती है। टीम इंडिया की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि, भुवनेश्वर कुमार को बाहर किए जाने की प्रबल संभावना है। इसलिए, टीम इंडिया कुछ नए गेंदबाजों को मौका देते हुए आवेश खान को शामिल कर सकती है।
5.) अर्शदीप सिंह:
भारतीय टीम के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी विकल्पों की न्यूनता है। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ इस पहलू पर ध्यान देते हुए युवा प्लेयर्स की तलाश कर सकते हैं। चूंकि, टी नटराजन के रूप में यह विकल्प सामने आया था लेकिन चोटों के कारण वह हाल ही में खराब स्थिति से गुजरे हैं। इसलिए आईपीएल-2021 के सफल गेंदबाजों के रूप में अपना नाम स्थापित करने वाले अर्शदीप अच्छे विकल्प के रूप में सामने आ सकते हैं।
अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 19 की औसत से 18 विकेट हासिल किए थे। इस प्लेयर ने दबाव में शांत रहने की अपनी क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। इतना ही नही, अर्शदीप ने डेथ ओवर्स में भी शानदार गेंदबाजी की है। राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में आखिरी ओवर में अर्शदीप द्वारा 9 रनों का बचाव कौन भूल सकता है।
Very good info can be found on site.Expand blog